Bengal Weather: बंगाल में रिकॉर्ड तोड़ ठंड, कोलकाता में नीचे गिरा पारा, जानिए मौसम का ताजा हाल
Kolkata Weather: कोलकाता में लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा है. कोलकाता में आज न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

Kolkata Weather Update: उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के मैदानी इलाकों से लेकर उत्तर बंगाल के पहाड़ी जिलों तक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. सुबह घनी धुंध और कोहरे ने विजिबिलिटी को बेहद कम कर दिया है, जबकि दिन में भी सूरज की किरणें मुश्किल से पहुंच पा रही हैं.
आज न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस
मौसम विभाग बता रहा है कि मंगलवार इस मौसम का सबसे ठंडा दिन है, जो सामान्य से 6.7 डिग्री कम है. आज कोलकाता में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस है. सामान्य से 3.7 डिग्री कम. अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री है. यह भी सामान्य से 6.7 डिग्री कम है.
कड़ाके की सर्दी की उम्मीद कर रहे हैं लोग
बता दें कि सुबह कोहरे का असर रहा, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंट जाएगा और आसमान साफ रहेगा. कोलकाता सहित पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2025 के दिसंबर के आखिरी हफ्ते में तापमान 10 के आसपास दर्ज किया गया था. तापमान फिर से नीचे जा रहा है. महानगरवासी और कड़ाके की सर्दी की उम्मीद कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























