विवेक जोशी बने निर्वाचन आयुक्त, हरियाणा के मुख्य सचिव के रूप में कर चुके हैं काम
Vivek Joshi Appointed As EC: विवेक जोशी 1989 बैच के सीनियर आईएएस अफसर हैं. जोशी को बीते साल नवंबर में हरियाणा के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार सौंपा गया था.

Vivek Joshi Appointed As EC: हरियाणा के मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुके डॉक्टर विवेक जोशी को अब भारतीय निर्वाचन आयोग में निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. विवेक जोशी की नियुक्ति सोमवार (17 फरवरी, 2025) को हुई है. जोशी 1989 बैच के हरियाणा कैडर के सीनियर आईएएस अफसर हैं, जिन्हें बीते साल नवंबर में उनको हरियाणा के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार सौंपा गया था.
विवेक जोशी के अपॉइंटमेंट लेटर में कहा गया है, “मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और पदावधि) अधिनियम, 2023 ( अधिनियम संख्या 49, 2023) की धारा 4 की ओर से प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, डॉ विवेक जोशी, आईएएस (एच वाई: 1989) को भारत के चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त करते हैं, जो उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावित होगा.
65 साल की आयु में रिटायर होते हैं निर्वाचन आयुक्त
विवेक जोशी (58) का जन्म 21 मई, 1966 को हुआ था और वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में कार्य का निर्वहन करेंगे. कानून के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 वर्ष की आयु में रिटायर होते हैं या फिर छह वर्ष के लिए आयोग में रह सकते हैं. इससे पहले केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत सुशील चंद्रा को निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था.
Dr. Vivek Joshi, IAS of the 1989 batch, is appointed as Election Commissioner, with effect from the date he assumes charge of his office. pic.twitter.com/PcHYdgj1iU
— ANI (@ANI) February 17, 2025
इस साल कौन-कौन से चुनाव की जिम्मेदारी संंभालेंगे?
हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव जोशी जनवरी 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस वर्ष के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी संभालेंगे.
अपॉइंटमेंट कमेटी में कौन-कौन था शामिल?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता अपॉइंटमेंट कमेटी ने सोमवार शाम बैठक की और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पद के लिए उम्मीदवार की सिफारिश की थी. बैठक के इस पैनल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल रहे थे. ये बैठक साऊथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई.
यह भी पढ़ें- CEC Gyanesh Kumar: इधर मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति, उधर कांग्रेस की आपत्ति; अब सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























