राष्ट्रपति कोविंद के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 75वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुभकामनाएं दी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 75वें जन्मदिन के मौके पर बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
नीतिगत मुद्दों पर उनकी गहरी अंतर्दृष्टि और ज्ञानपूर्ण समझ राष्ट्र के लिए पूंजी है. समाज के कमजोर वर्गों की सेवा के लिए वह बहुत ही तत्पर रहते हैं. मैं उनकी लंबी उम्र और उत्तम सेहत की कामना करता हूं.’’ कोविंद का जन्म 1945 को आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के गांव परौंख में हुआ था.
देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले वह बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं. कोविंद राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं.
उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति कोविंद को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति कोविंद का जन्म आज ही के दिन 1945 में उत्तर प्रदेश में कानपुर के परौंख गांव में हुआ था.
उपराष्ट्रपति के सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जन सरोकारों को समर्पित आपके यशस्वी सार्वजनिक जीवन और अनुभवी नेतृत्व का लाभ राष्ट्र को प्राप्त हुआ है. राष्ट्र के लिए समर्पित आपके सुदीर्घ भावी जीवन में स्वास्थ्य, सुख और संतोष की कामना करता हूं.’’
कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था.
यह भी पढ़ें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























