केंद्र सरकार ने बिहार के IPS अधिकारी विनय कुमार को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, NIA के बनाए गए आईजी
बिहार पुलिस के आईजी (अभियान) के तौर पर IPS Vinay Kumar के नेतृत्व में STF ने कई बड़े ऑपरेशन्स को अंजाम दिया. इन ऑपरेशन्स में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर भी शामिल रहे.

बिहार कैडर के IPS अधिकारी विनय कुमार को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. बिहार पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स में आईजी (अभियान) के पद पर रहे 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिरीक्षक (IG) बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति के लिए उन्हें उनके वर्तमान पद के प्रभार त्याग करने की तिथि से विरमित करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
बिहार सरकार के गृह विभाग ने मंगलवार (6 जनवरी, 2026) को IPS विनय कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित करने से संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए उनकी सेवाएं केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है.
2004 बैच के आईपीएस हैं विनय कुमार
विनय कुमार बिहार कैडर के 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह बिहार पुलिस के उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभाई है. IPS विनय कुमार की पहचान एक सख्त, अनुशासित और रणनीतिक सोच रखने वाले अधिकारी के रूप में होती है.
बिहार में अपराध पर नियंत्रण में IPS विनय कुमार की अहम भूमिका
साल 1973 में बिहार की राजधानी पटना में जन्मे विनय कुमार 2004 में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित हुए थे. अपने करियर की शुरुआत में विनय कुमार एसपी और डीआईजी जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं. एक युवा अधिकारी के तौर पर ही उन्होंने अपनी कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता से पहचान बना ली थी. इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के साथ संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वहीं, बिहार पुलिस के आईजी (अभियान) के तौर पर उनके नेतृत्व में बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कई बड़े ऑपरेशन्स को अंजाम दिया. इन ऑपरेशन्स में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एनकाउंटर भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ेंः वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति का सामने आया भारत कनेक्शन, कई बार आ चुकी हैं आंध्र प्रदेश, जानें कारण
Source: IOCL






















