वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति का सामने आया भारत कनेक्शन, कई बार आ चुकी हैं आंध्र प्रदेश, जानें कारण
Delcy Rodriguez: वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने साल 2023 में जी20 समिट के दौरान आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी स्थित सत्य साईं बाबा के प्रशांति निलयम आश्रम का पहली बार दौरा किया था.

वेनेजुएला में अमेरिकी हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद डेल्सी रोड्रिगेज ने देश की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर सत्ता की कमान संभाली है. रोड्रिगेज के शपथ ग्रहण के बाद से दुनिया भर की नजर वेनेजुएला के राजनीतिक उथल-पुथल पर टिकी है. वहीं, इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेस का भारत कनेक्शन सामने आया, जो इस वक्त चर्चा का एक प्रमुख विषय बना है, जो कि उनके निजी जीवन से जुड़ा है.
दरअसल, वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर डेल्सी रोड्रिगेज की कई तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसमें रोड्रिगेज साईं बाबा के मंदिर में नजर आईं. सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि रोड्रिगेज का भारत के आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा के साथ वैसा ही आध्यात्मिक जुड़ाव है, जैसा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस का बताया जाता है.
क्या सत्य साईं बाबा की भक्त हैं डेल्सी रोड्रिगेज?
आधिकारिक बयानों के मुताबिक, डेल्सी रोड्रिगेज हाल ही के सालों में दो बार भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के पुट्टपर्थी स्थित सत्य साईं बाबा के आध्यात्मिक मुख्यालय प्रशांति निलयम का दौरा कर चुकी हैं. उनका यह दौरा किसी आधिकारिक धार्मिक कूटनीति का हिस्सा नहीं था, बल्कि इसे पूरी तरह से उनकी निजी यात्रा बताई गई.
Executive Vice President of Venezuela H.E. Ms. Delcy Rodriguez visits #PrasanthiNilayam and offers her respects to #Bhagawan #SriSathyaSaiBaba along with H.E. Ms. Capaya, #Ambassador of Venezuela to India | Aug 5, 2023@DRodriguez_en@IndiaVenezuela pic.twitter.com/BEPYPOKIpv
— Sri Sathya Sai Baba - Official (@TheSathyaSai) August 5, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सत्य साईं बाबा के आधिकारिक अकाउंट से डेल्सी रोड्रिगेज के दौरे के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जो 5 अगस्त, 2023 को पोस्ट की गई थी. इन तस्वीरों में वह सत्य साईं के आगे नतमस्तक होते और पुष्पांजलि करती नजर आ रही हैं. दरअसल, रोड्रिगेज जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वेनेजुएला के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आई थीं, तभी रोड्रिगेज ने प्रशांति निलयम का पहला दौरा किया था.
इसके करीब एक साल बाद, 26 अक्टूबर, 2024 को, जब डेल्सी रोड्रिगेज वेनेज़ुएला की कार्यकारी उपराष्ट्रपति के पद पर थीं, तब उन्होंने एक बार फिर प्रशांति निलयम का दौरा किया. इस बार उनके साथ भारत में वेनेज़ुएला के राजदूत कपाया रोड्रिगेज गोंजालेज भी साथ आए थे.
🇻🇪Venezuela Interim President worshiping Sri Sathya Sai Baba at Prasanthi Nilayam Ashram of Puttaparthi, Andhra Pradesh during her earlier trip to India.
— Bhakt Prahlad🚩 (@RakeshKishore_l) January 6, 2026
She’s follower of Sri Sathya Sai Baba. https://t.co/XuhuRtH47a pic.twitter.com/cCVebtL0UY
ट्रस्ट ने जारी किया था आधिकारिक बयान
डेल्सी रोड्रिगेज की दूसरी यात्रा के बाद सत्य साईं ट्रस्ट ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में कहा गया, ‘रोड्रिगेज ने आश्रम में दोबारा आकर गहरी प्रसन्नता जताई और कहा कि सत्य साईं बाबा की दिव्य उपस्थिति में उन्हें शांति और सुकून का अनुभव हुआ. उन्होंने दोनों जगहों पर प्रार्थना में अपना समय बिताया और उन्होंने वहां महसूस हुई शांति के बारे में भी बात की.’
यह भी पढ़ेंः रूस के आसमान में भारत का झंडा! मॉस्को में सुपरजेट पर नजर आया तिरंगा और HAL का LOGO, क्या हैं इसके मायने?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















