एक्सप्लोरर
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में विस्तार से पढ़ सकते हैं.

1. आज 22 विपक्षी दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात की. विपक्षी पार्टियों ने मांग रखी कि एक विधानसभा में जिन पांच वीवीपीएटी की पर्चियों का मिलान होना है, उन्हें काउंटिंग से पहले गिना जाए. आयोग ने कहा कि वो दोबारा बैठेंगे और इसके बारे में फैसला लेंगे. https://bit.ly/2JvPFee इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आज वीवीपीएटी मशीनों की पर्ची की ईवीएम के साथ 100 फीसदी मिलान वाली वाली याचिका खारिज कर दी. जस्टिस अरुण मिश्र की अगुवाई वाली बेंच ने याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया. https://bit.ly/2JUIFXQ
2. अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने राफेल मामले में कांग्रेस नेताओं और नेशनल हेराल्ड अखबार के खिलाफ मानहानि के मुकदमे को वापस लेने का फैसला किया है. रिलायंस ने यह मुकदमा राफेल डील मामले में विवादित बयानों और लेख को लेकर किया था. अहमदाबाद की अदालत में 5000 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया था. https://bit.ly/30yKQpP
3. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज रात एनडीए के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है. डिनर में शामिल होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा 'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए. हम अब भी बिहार को विशेष दर्जा दिलाने के पक्ष में हैं और इस मुद्दे को उठाते रहेंगे.' https://bit.ly/2WTZlCl
4. अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी के विधानसभा प्रत्याशी तिरोंग अबो और दो सुरक्षाकर्मियों सहित 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तिरप जिले में आईएम के संदिग्ध उग्रवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने इस घटना की निंदा की और शोक जताया. https://bit.ly/2VE1iBy
5. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को कुल राजस्व के मामले में पीछे छोड़ दिया है. आईओसी ने 31 मार्च 2019 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 61 खरब 70 अरब रुपये का राजस्व कमाया. रिलायंस ने आईओसी को पछाड़ते हुए पिछले वित्त वर्ष में 62 खरब 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया. https://bit.ly/2M0wsDH
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईवीएम संबंधी विवाद को लेकर मतदाताओं के फैसले से कथित छेड़छाड़ पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि संस्थागत सत्यनिष्ठा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर है. https://bit.ly/2JUjzsb
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























