दिल्ली में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों की मदद के लिये संघ ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पूर्वोत्तर के ही 30 लोगों की टीम कर रही है हेल्पाइन पर लोगों से बात. दिल्ली में 5-7 लाख पूर्वोत्तर के परिवारों पर लॉकडाउन का असर पड़ा है.

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. इस जानलेवा वायरस से बचाव को देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. दिल्ली में रह रहे पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों की मदद के लिए संघ परिवार ने पहल की है. संघ की सेवा भारती ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए अपने स्वयंसेवकों को निर्देश दिया है कि पूर्वोत्तर राज्यों के जरूरतमंद लोगों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाएं.
देशभर में लॉक डाउन के बाद हजारों लोग जहां थे वहीं फंस गए. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले 5 से 7 लाख पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आरएसएस के स्वयं सेवको ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. आरएसएस की ओर से जारी नंबर 9650530531 पर फोन कर लोग दवा, खाने पीने के सामान राशन मंगा सकते हैं. वही इस नंबर पर लोग अपनी लॉकडाउन से जुड़ी समस्या के बारे में भी बता सकते हैं.
हेल्प लाइन सेवा के समन्वयक प्रो. पवन कुमार ने बताया कि फोन सुनने के लिए 25 से ज्यादा स्वयंसेवकों की टीम लगाई गई है. टीम के लोग उत्तर पूर्व के आठ राज्यों के ही रहने वाले हैं. जिससे भाषा संबंधी दिक्कत को भी हल किया जा सकेगा. पवन कुमार के मुताबिक कल से अब तक करीब 30 परिवार हेल्पलाइन नंबर के जरिये सहायता मांग चुके हैं. संघ के दूसरे स्वयंसेवक उन तक खाना, राशन और चिकित्सा सहायता पहुंचाने में लगे हुए हैं.
ग़ौरतलब है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. आज पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग मुख्यमंत्रियों से बात की. उन्होंने इस दौरान स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए काम करने को कहा.
यहां पढ़ें
तब्लीगी जमात गतिविधियों में शामिल 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट में डाला गया, वीजा भी रद्द
Coronavirus: इंसानियत की मिसाल बना दिल्ली का परिवार, रोज 2 हजार लोगों को खिला रहा खाना
Source: IOCL























