पार्टी के कार्यकर्ता ने रची थी TMC नेता रज्जाक खान की हत्या की साजिश! पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
West Bengal TMC: टीएमसी के नेता रज्जाक खान की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में पार्टी के कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड था.

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पार्टी से जुड़े लोगों की गिरफ्तार किया है. आरोप है कि रज्जाक की हत्या की साजिश मोफज्जल मोल्ला ने रची थी. इस मामले में तीन और लोग गिरफ्तार हुए हैं. ये सभी स्थानीय विधायक शौकत मोल्ला के करीबी माने जाते हैं.
टीएमसी नेता रज्जा की हत्या के मामले में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मोफज्जल मोल्ला को माना जा रहा है. मोफज्जल भी पार्टी से जुड़ा हुआ है. वहीं टीएमसी कार्यकर्ता अजहरुद्दीन मोल्ला (25), जहान अली खान (50 वर्ष) और राजू मोल्ला को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर विधायक शौकत मोल्ला ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी. रज्जाक की हत्या के बाद राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ गई है.
रज्जाक को पहले गोली मारी फिर धारदार हथियार से किया हमला
रज्जाक की हत्या गुरुवार (10 जुलाई) देर रात की गई. वे दफ्तार से अपने घर लौट रही थी, तभी बंदूकधारी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद रज्जाक पर धारदार हथियार से भी कई बार वार किया गया. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने रज्जाक को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
रज्जाक की हत्या पर क्या बोले थे शौकत मोल्ला
रज्जाक की हत्या को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. टीएमसी के विधायक शौकत मोल्ला ने मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने दावा किया कि एआईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी इस हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड हैं. दूसरी ओर सिद्दीकी ने दावा किया कि यह हत्या भांगर में टीएमसी में चल रही आंतरिक गुटबाजी की वजह से हुई है. सिद्दीकी ने कहा कि उनकी पार्टी का इसमें कोई हाथ नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























