TMC Income: टीएमसी ने एक साल में कमाए 545 करोड़ रुपये, 96% चुनावी बॉन्ड से आए, 12 गुना बढ़ी कमाई
ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है साल 2021-22 में टीएमसी को कुल 545.74 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इसमें से 528.14 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के रूप में प्राप्त हुए.

Trinamool Congress Income: पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को साल 2021-22 में 96 प्रतिशत से अधिक आय चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) से हुई है. चुनाव आयोग (Election Commission) में पेश की गई पार्टी की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है.
रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि पार्टी की आय साल 2020-21 में 42 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 528 करोड़ रुपये हो गई. चुनावी बॉन्ड एक व्यवस्था है, जिसके जरिये राजनीतिक दल चंदा प्राप्त करते हैं.
शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट
शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2021-22 में टीएमसी (TMC) को कुल 545.74 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इसमें से 528.14 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड के रूप में प्राप्त हुए.
पार्टी ने यह भी बताया कि 14.36 करोड़ रुपये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता, शुल्क और कलेक्शन से मिले हैं. इसमें बताया गया है कि तृणमूल कांग्रेस ने 2020-21 में चुनावी बॉण्ड से सिर्फ 42 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी एक साल में चुनावी बॉन्ड से कमाई में 12 गुना की बढ़ोतरी देखी गई है.
टीएमसी का खर्च बढ़ा
वहीं, 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पार्टी का खर्च भी बढ़ गया. टीएमसी का खर्च 2020-2021 में 132.52 करोड़ रुपये था जो 2021-2022 में बढ़कर 268.33 करोड़ रुपये हो गया.
टीएमसी विधायक ने कहा था कंपनी
एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने पार्टी को 'कंपनी' और सीएम ममता बनर्जी को उस कंपनी का 'ब्रांड' बताया था. 6 जनवरी को हावड़ा में टीएमसी के विधायक गौतम चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''तृणमूल कांग्रेस एक कंपनी की तरह है जिसकी ब्रांड मुख्यमंत्री हैं.'' जिसके बाद पार्टी के नेता बयान के बचाव में जुट गए थे.
यह भी पढ़ें
TMC विधायक ने अपनी पार्टी को बताया 'कंपनी' और ममता बनर्जी को कहा 'ब्रांड', जानें क्या है पूरा मामला
Source: IOCL






















