TMC विधायक ने अपनी पार्टी को बताया 'कंपनी' और ममता बनर्जी को कहा 'ब्रांड', जानें क्या है पूरा मामला
West Bengal News: बंगाल में टीएमसी के विधायक गौतम चौधरी ने पत्रकारों से बात करते वक्त कहा, 'तृणमूल कांग्रेस कंपनी की तरह है जिसकी ब्रांड मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं'. पार्टी नेताओं को हुई शर्मिंदगी...

Trinamool MLA Gautam Chaudhary: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के एक विधायक ने तृणमूल को 'कंपनी' और सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को उस कंपनी का 'ब्रांड' बताकर पार्टी को शर्मसार कर दिया. शुक्रवार, 6 जनवरी को हावड़ा में तृणमूल (TMC) के विधायक गौतम चौधरी (MLA Gautam Chaudhary) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''तृणमूल कांग्रेस एक कंपनी की तरह है जिसकी ब्रांड मुख्यमंत्री हैं.''
इस बयान के बाद विधायक गौतम चौधरी अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए. बता दें कि, गौतम चौधरी पश्चिम बंगाल राज्य के हावड़ा (उत्तर) निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हैं. तृणमूल कांग्रेस को एक कंपनी बताने वाला उनका बयान विपक्ष के नेता शुभेंदु की एक सार्वजनिक रैली में कही गई बातों से मेल खाता है. शुभेंदु ने गुरुवार को कहा था, 'तृणमूल कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसके मालिक मुख्यमंत्री हैं और प्रबंध निदेशक उनके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) हैं.
हावड़ा में विधायक गौतम चौधरी ने कही यह बात
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक गौतम चौधरी ने भी आज यानी कि शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शुभेंदु जैसी टिप्पणी कर दी. हावड़ा में चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक कंपनी की तरह है जिसकी ब्रांड मुख्यमंत्री है. उन्होंने कहा, ''हम गैर-इकाई हैं. हम दवा कंपनियों में चिकित्सा प्रतिनिधियों की तरह है. पार्टी में सब कुछ तो ममता बनर्जी हैं.''
विधायक गौतम चौधरी के ऐसे बयान के बाद, तृणमूल अन्य नेता डैमेज कंट्रोल करने में जुट गए.
डैमेज कंट्रोल करने में जुटे नेता
तृणमूल कांग्रेस के स्पोक्सपर्सन कुणाल घोष ने कहा- इस तरह की टिप्पणियां भ्रामक और अनुचित हैं. मुझे नहीं पता कि उनका वास्तव में क्या मतलब था, लेकिन शब्दों का चयन अनुचित था. तृणमूल कांग्रेस स्थापित राजनीतिक दल है और हम सभी पार्टी के वफादार कार्यकर्ता हैं.
कुणाल ने कहा कि यह सच है कि ममता बनर्जी पार्टी का मुख्य चेहरा हैं और हम बाकी उनके पीछे-पीछे चलते हैं. तृणमूल कांग्रेस पार्टी के हावड़ा जिला अध्यक्ष कल्याण घोष ने दावा किया कि विधायक गौतम चौधरी ने जो कुछ कहा, वो उन्होंने गलती से बोल दिया. कल्याण घोष ने कहा कि अब पार्टी की ओर से उन्हें भविष्य में अपने शब्दों से सावधान रहने के लिए आगाह किया गया है.
बीजेपी ने ली चुटकी
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के विधायक गौतम चौधरी के बयान पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने चुटकी ली. उन्होंने तृणमूल का उपहास उड़ाते हुए कहा कि गौतम चौधरी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि तृणमूल कांग्रेस एक कंपनी है और उसके नेता महज कर्मचारी हैं.'
Source: IOCL





















