आंखों और जीभ पर चोट के निशान... पुलिस कस्टडी में जिस गार्ड की हुई मौत, उसकी PM रिपोर्ट से क्या-क्या पता चला?
वकील ने कहा कि रिपोर्ट से साफ होता है कि गार्ड पर हमले में कुंद चीज का इस्तेमाल किया गया है, क्योंकि चोट मांसपेशियों तक है. उन्होंने मिर्गी और सीने में तकलीफ से मौत जैसी अफवाहों को खारिज किया.

तमिलनाडु के शिवगंगा में टॉर्चर के कारण मारे गए 29 वर्षीय मंदिर गार्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 44 बाहरी चोटों के अलावा गंभीर आंतरिक रक्तस्राव के निशान मिले हैं. मृतक की पहचान अजीत कुमार के रूप में हुई है, जिसके माथे, आंख और जीभ पर चोटें आईं हैं. इसके अलावा उसकी छाती, पेट, पैर, हाथ, कंधे, नितंब और घुटनों पर भी कई चोटों के निशान हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जांच रिपोर्ट में मृतक गार्ड के पल्मोनरी ट्रंक, स्टमक वॉल और लिवर के दाहिने लोब से भी खून बहने का जिक्र है. तिरुप्पुवनम में भद्रकालीअम्मन मंदिर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले 29 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने 27 जून की शाम को गहनों की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए उठाया था. अगली रात मदुरै मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया.
29 जून की शाम 5.45 बजे से लगभग 4 घंटे तक किए गए पोस्टमार्टम में पाया गया कि इनमें से कम से कम 19 घाव गहरे और मांसपेशियों तक फैले हुए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे 28 जून को रात 11.15 बजे अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था.
'44 से अधिक चोटें लगी होंगी'
गार्ड के ब्रेन टिशू (दिमाग के ऊतक) में खून जमा था, जो सिर में गंभीर चोट लगने का संकेत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों कानों पर सूखे खून के धब्बे और दोनों नथुनों और मुंह के दाहिने कोने पर भूरे रंग का लिक्विड दिखा. कुमार के वकील हेनरी टिफंगे ने कहा कि रिपोर्ट में कुछ ओवरलैपिंग चोटें दिखाई गई हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें 44 से अधिक चोटें लगी होंगी.
गार्ड के वकील ने क्या बताया ?
वकील ने कहा कि इस रिपोर्ट से साफ होता है कि गार्ड पर हमले में कुंद चीज का इस्तेमाल किया गया है, क्योंकि चोट मांसपेशियों तक है और ये किसी कुंद चीज के इस्तेमाल से ही संभव है. साथ ही उन्होंने मिर्गी और सीने में तकलीफ से मौत होने जैसी अफवाहों को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने अभी तक अपनी जांच शुरू नहीं की है.
ये भी पढ़ें:
क्या पीएम मोदी करेंगे मणिपुर दौरा? चीफ सेक्रेटरी ने दिया बड़ा अपडेट

