Video: वायुसेना की दिलेरी से घर की छत पर फंसे मासूम की जान बचाई गई
भारतीय वायु सेना इस त्रासदी में लोगों की मदद करने में पूरे दम-खम से जुटी हुई है. यूं तो जंग के मैदान में देश की वायुसेना ने कई कारनामे किए मगर केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए वायु सेना ने जिस तरह से अपनी सेवा दी है वह भी तारीफ के काबिल है.

कोच्चि: केरल इन दिनों बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. बारिश और बाढ़ से अब तक 357 लोगों की मौत हो चुकी है. सौ साल के सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे केरल में 44 नदियां उफान पर हैं. राज्य के 39 बांधों में से 35 बांधों पर पानी ओवर फ्लो कर रहा हैं. सूबे के 14 में 13 जिले सैलाब की कहर झेल रहे हैं. पीड़ित लोगों की राहत में प्रशासन लगा हुआ है और सेना पूरे जोर शोर से बचाव कार्य में लगी है.
A pregnant lady with water bag leaking has been airlifted and evacuated to Sanjivani. Doctor was lowered to assess the lady. Operation successful #OpMadad #KeralaFloodRelief #KeralaFloods2018 pic.twitter.com/bycGXEBV8q
— SpokespersonNavy (@indiannavy) August 17, 2018
भारतीय वायु सेना इस त्रासदी में लोगों की मदद करने में पूरे दम-खम से जुटी हुई है. यूं तो जंग के मैदान में देश की वायु सेना ने कई कारनामे किए मगर केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए वायु सेना ने जिस तरह से अपनी सेवा दी है वह भी तारीफ के काबिल है. बीते दिनों बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला की मदद करने का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एयरलिफ्ट करके महिला को सुरक्षित अस्पताल लाया गया. जहां उस महिला ने बेच्चे को जन्म दिया.
#WATCH: Wing Commander Prasanth of Garud Special Force of Indian Air Force rescues a toddler from rooftop in flood hit town of Alappuzha. #KeralaFlood (Source IAF) pic.twitter.com/wT12zszMya
— ANI (@ANI) August 19, 2018
अब वायुसेना ने एक बार फिर अपनी दिलेरी से लोगों का दिल जीता है. बाढ़ के दौरान अल्पाउझा जिले में अपने घर के छत पर फंसे बच्चे को वायु सेना ने एयरलिफ्ट कर के बचाया है. ऐसे कई मदद के किस्से हैं जो अभी गुमनाम हैं. वायु सेना के साथ एनडीआरएफ की टीम भी केरल में कदम से कदम मिला कर लोगों की मदद कर रही है.
राज्य के बाकी इलाकों की बात करें तो मध्य केरल के साथ सड़क और रेल लिंक पूरी तरह से बाधित है जिसमें एर्नाकुलम जैसा शहर भी शामिल है, जो शेष राज्य से कनेक्टिविटी के तौर पर पूरी तरह अलग हो गया है.
Source: IOCL





















