'कांग्रेस सबसे ज्यादा राम विरोधी'- गहलोत की टिप्पणी पर बीजेपी नेता सतीश पूनिया का पलटवार
Satish Poonia Hit Back Congress: बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा, "कांग्रेस अब भी श्री राम पर अपना रुख तय नहीं कर पाई है. यह कांग्रेस ही है, जो भगवान राम से सबसे ज्यादा विमुख है."

BJP Slams Congress: राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष (Rajsthan BJP Chief) सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की टिप्पणी पर कांग्रेस (Congress) पर पलटवार किया. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सबसे ज्यादा भगवान श्री राम का (Lord Shri Ram) विरोध करने वाली पार्टी है. बता दें कि इसके पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि भगवा पार्टी (Bhagwa Party) ने राम और सीता (Lord Ram and Sita) को 'अलग' कर दिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी नेता सतीश पुनिया ने कहा, "कांग्रेस अब भी श्री राम पर अपना रुख तय नहीं कर पाई है. यह कांग्रेस ही है, जो भगवान राम से सबसे ज्यादा विमुख है." उन्होंने कहा कि 'जय श्री राम' के नारे पर कोई बहस नहीं है. राजस्थान बीजेपी प्रमुख ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कथित परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में कांग्रेस शासन नकल माफियाओं को बचा रही है.
कांग्रेस राम जन्मभूमि आंदोलन के खिलाफ थीः पुनिया
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस राम जन्मभूमि आंदोलन के खिलाफ थी, इसने वोट बैंक के लिए विभाजनकारी राजनीति का भी सहारा लिया. 'जय श्री राम' के नारे को लेकर कोई बहस नहीं है, क्योंकि यह हमारी सनातनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है."
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, "पहले ऐसी घटनाएं नहीं होती थीं, लेकिन कांग्रेस सरकार में राजस्थान में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. राजस्थान सरकार ठगी माफिया को पालने और युवाओं के सपनों को कुचलने में लगी है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया था कटाक्ष
आपको बता दें कि इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर कटाक्ष किया था और उनसे 'जय श्री राम' (Jai Shri Ram) के नारे लगाने पर सवाल उठाया था न कि 'जय सिया राम' (Jai Siya Ram) का.
मध्य प्रदेश के आगर मालवा क्षेत्र में अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के इतर एक रैली में बोलते हुए, राहुल ने कहा था, "वे 'जय श्री राम' का जाप करते हैं न कि 'जय सिया राम' का, क्योंकि यहां उनके संगठन में कोई महिला सदस्य नहीं है.”
यह भी पढ़ें: UP BJP की नई टीम में किसे मिलेगी जगह और कौन होगा बाहर? भूपेंद्र चौधरी ने किया खुलासा
Source: IOCL





















