Sansad Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में अगले हफ्ते होगी चर्चा! कल BAC की बैठक में लिया जाएगा फैसला
Sansad Monsoon Session Live Update: मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत आज हंगामे के साथ हुई. विपक्ष ने बिहार वोटर लिस्ट मसले को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
LIVE

Background
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से हो चुका ही. यह 21 अगस्त तक चलेगा. आज मॉनसून सत्र का दूसरा दिन है. संसद में सत्र की शुरुआत भयंकर हंगामे के साथ हो सकती है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पहले ही दिन इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. अब कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सरकार को ऑपेशन सिंदूर और बिहार मतदाता सूची पुनर्निरिक्षण (SIR) के मामले पर घेरने की कोशिश करेगा. जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग के मामले की भी चर्चा होगी.
अपडेट जारी है...
Sansad Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर पर कब होगी चर्चा यह स्पष्ट नहीं- जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "आज संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि मोदी सरकार ने बिहार और अन्य राज्यों में चुनाव आयोग की ओर से कराई जा रही SIR- वोटबंदी पर चर्चा से इनकार कर दिया. इसके अलावा मोदी सरकार ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि लोकसभा और राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर चर्चा कब शुरू होगी और क्या प्रधानमंत्री स्वयं इस पर जवाब देंगे?"
Sansad Monsoon Session Live: कल होगी BAC की बैठक
राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक बुधवार दोपहर 12.30 बजे होगी. ऑपरेशन सिंदूर पर अगले हफ्ते दोनों सदन में चर्चा होने की उम्मीद है. कल BAC की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा.
Source: IOCL





















