PM Narendra Modi: अभी भी आपके देश में सांप-सपेरा, जादू-टोना होता है? पीएम से पूछा तो मिला ऐसा जवाब, जो आपका दिल जीत लेगा
PM Narendra Modi Reply: भारत को सांप और सपेरों का देश तथा जादू टोना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में तकनीक की ताकत का ज़िक्र किया है.

PM Modi Reply On India Being Country Of Snake Catchers : पीएम मोदी ने शुक्रवार (9 मार्च) को दिल्ली में सोशल मीडिया इंफ्लूएंर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एक दिलचस्प वाकये का भी जिक्र किया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि आपका देश सांप और सपेरों का है.
पीएम ने यह भी बताया कि उन्होंने क्या कुछ जवाब दिया, जो दिल को छूने वाला था. पीएम ने कहा कि मैं समय से पहले समय को भांप लेता हूं. उन्होंने देश में तकनीकी ताकत को लेकर भी बात की और अपने साथ हुई एक दिलचस्प कहानी भी शेयर की है.
'अब एक क्लिक में दुनिया हिलाते हैं'
पीएम मोदी ने अपने साथ हुए एक वाकए का जिक्र करते हुए कहा कि मैं किसी एक देश में गया तो एक दुभाषिया मेरे साथ था. वो दुभाषिया कंप्यूटर इंजीनियर था. वो तीन-चार दिन साथ था. आखिर में उसने मोदी से कहा कि आपको बुरा ना लगे तो एक बात पूछ सकता हूं? इस पर मोदी ने कहा कि क्या पूछना चाहते हो? इसके बाद उसने हिचकिचाते हुए पूछा कि अभी भी आपके देश में सांप-सपेरे, जादू-टोना यही होता है क्या? इस पर मोदी ने कहा कि उस जमाने में हमारे लोग बहुत ताकतवर थे, ऐसे में सांप आदि उनके बायें हाथ का खेल था. अब हमारी ताकत कम हो गई है. अब वो धीरे-धीरे करके माउस पर आ गए हैं लेकिन माउस से अब पूरी दुनिया को हिलाते हैं.
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हौसला बढ़ाया
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आप सेंकड के कुछ हिस्से में ही दुनिया तक पहुंच सकते हैं. आप वोकल फॉर वोकल के ब्रांड एबेंसडर हैं. पीएम मोदी ने श्रीनगर के वाकये का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वहां मधुमक्खी पालन करने वाले शख्स ने सिर्फ डिजिटल वर्ल्ड की मदद से अपने ब्रांड को ग्लोबल बना दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























