26 और 27 मार्च को नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश का दौरा, मतुआ संप्रदाय से जुड़े प्रमुख मठ और मंदिरों में भी जाएंगे पीएम
26 और 27 मार्च 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश का दौरा करेंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मतुआ संप्रदाय से जुड़े प्रमुख मठ और मंदिरों का दौरा भी करेंगे.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मार्च 2021 को बांग्लादेश का दौरा करेंगे. ये यात्रा तीन युगांतरकारी घटनाओं के स्मरणोत्सव के संबंध में है. मुजीब बोरशो, जो शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी है. भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 साल और बांग्लादेश की मुक्ति के युद्ध के 50 साल के यादगार मौक की है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था.
राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लेंगे भाग यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 26 मार्च को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लेंगे. पीएम मोदी का कार्यक्रम बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता के अलावा, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मो अब्दुल हमीद, बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेने से मुलाकात का भी है.
मठ और मंदिरों का दौरा करेंगे पीएम प्रधानमंत्री की बांग्लादेश यात्रा कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद किसी विदेशी देश की पहली यात्रा होगी. ये यात्रा भारत की तरफ से बांग्लादेश से जुड़ी प्राथमिकता को रेखांकित करता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मतुआ संप्रदाय से जुड़े प्रमुख मठ और मंदिरों का दौरा भी करेंगे.
ये भी पढ़ें:
कार, किट और क्राइम: एंटीलिया केस में अब ब्लैक मर्सिडीज की एंट्री, PPE किट पहने शख्स को लेकर भी मिली ये जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























