पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें
पीएम मोदी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है.प्रधानमंत्री ने अपील की है कि जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें.

नई दिल्ली: देश में जनता कर्फ्यू का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब लगभग दस घंटे रह गए हैं, जब कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में जनता कर्फ्यू लागू हो जाएगा. वैसे आज एक दिन पहले ही देश के कई हिस्सों में इसका ट्रेलर भी देखने को मिला. कई जगह जनता कर्फ्यू जैसा ही माहौल दिखाई दिया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि जिस शहर में हैं, कुछ दिन वहीं रहें, कोरोना को फैलने से रोकें.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए. इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए.''
मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2020
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ''कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा. आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा.''
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 283 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में करीब 60 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें-
भारत में Coronavirus का खतरा बढ़ा, 283 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
Coronavirus: केजरीवाल का एलान- कल नहीं चलेंगी 50% बसें, जरूरत पड़ी तो दिल्ली को लॉकडाउन करेंगे
Source: IOCL























