Coronavirus Live Updates: कांग्रेस बोली- COVID 19 से लड़ने के प्रयास में सरकार के साथ खड़े हैं

Background
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे और इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर अपनी बात रखेंगे. देशभर में अब तक COVID-19 के 173 मामले सामने आए हैं और इनमें से चार लोगों की मौत हुई है. वहीं 20 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि कोरोना वायरस महामारी को लेकर लोगों में खौफ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार लोगों से अपील कर चुके हैं कि COVID-19 से सावधान रहें, डरें नहीं.
भारत सरकार ने इसके प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं और लोगों को घरों से कम निकलने की सलाह दी जा रही है. राज्य सरकारों ने भी शिक्षण संस्थान, पब, पार्क आदि भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया है. कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन जैसी स्थिति है. इस वायरस की चपेट में आने से अब तक दुनिया भर में 9000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























