ट्रिपल तलाक: SC के फैसले पर पीएम मोदी का ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. यह मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार प्रदान करने और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम है. ’’

नई दिल्ली: मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक कहने की प्रथा को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मंगलवार को ‘असंवैधानिक’ करार दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ट्वीट किया वो सोशल मीडिया में छा गया. इस पर हजारों की संख्या में लाइक्स मिले और लोगों ने इसे जमकर रीट्वीट किया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है. यह मुस्लिम महिलाओं को समानता का अधिकार प्रदान करने और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम है. ’’
Judgment of the Hon'ble SC on Triple Talaq is historic. It grants equality to Muslim women and is a powerful measure for women empowerment.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2017
उनके इस ट्वीट को बुधवार शाम तक 63 से अधिक लोग लाइक कर चुके थे और इसे 22.2 हजार बार रीट्वीट किया गया था. इस ट्वीट पर 6.4 हजार लोगों ने प्रधानमंत्री को अपनी सीधी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के ट्विटर हैंडल से अपने बयान वाले छह ट्वीट को रीट्ववीट किया जिसे लोगों ने खूब लाइक किया. उन्होंने जिस पहले ट्वीट को रीट्वीट किया उसे 3.1 हजार लाइक्स मिले और 1.1 हजार बार रीट्वीट किया गया. इसी तरह दूसरे ट्वीट को 4.4 हजार, तीसरे ट्वीट को 3.8 हजार, चौथे ट्वीट को 3.5 हजार, पांचवे ट्वीट को 5.8 हजार और छठे ट्वीट को 5.7 लाइक्स मिले. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने तीन तलाक के मामले कल जो ट्वीट किए उसे भी लोगों ने खूब रीट्वीट किया और लाइक भी किया. फैसला आने के बाद जेटली ने दो ट्वीट किए. जेटली ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अन्याय समाप्त होगा जो एकतरफा ढंग से वैवाहिक संबंध समाप्त करने के कारण पीड़ित रही हैं . ’’ उनके पहले ट्वीट पर 23 अगस्त की शाम तक 2.3 हजार लाइक्स मिले और 339 बार रीट्वीट किया गया. उनके दूसरे ट्वीट को 3.1 हजार लाइक्स मिले और 449 बार रीट्वीट किया गया.
The Supreme Court judgment in the #TripleTalaq case (1/2) — Arun Jaitley (@arunjaitley) August 22, 2017
undoes the injustice to Muslim women who were victims of a unilateral termination of a matrimonial relationship. (2/2) — Arun Jaitley (@arunjaitley) August 22, 2017
बाद में जेटली ने इस मामले पर अपने बयान के एक वीडियो का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया जिसे दो हजार लोगों ने लाइक किया और 471 बार रीट्वीट किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने भी जेटली के इस यूट्यूब लिंक वाले ट्वीट को रीट्वीट किया.
Sharing my views on the SC judgment in the #TripleTalaq case, August 22, 2017 https://t.co/NnFWGJju2q
— Arun Jaitley (@arunjaitley) August 22, 2017
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले पर ट्वीट कर कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. हम इसका स्वागत करते हैं. यह उन सभी महिलाओं की जीत है जो मजबूती के साथ खड़ी रहीं.’’ प्रसाद के ट्वीट पर आज शाम तक 989 लाइक्स आए और इसे 257 बार रीट्वीट किया गया.
A historic judgement by Supreme Court. We welcome this. It's a victory of all the women who stood firmly against #TripleTalaq. pic.twitter.com/gFkLdHqT7y — Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 22, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए जो ट्वीट किया उसे 6.9 हजार लोगों ने लाइक किया. इसे 2.4 हजार रीट्वीट किया गया.
Welcome the Supreme Court decision setting aside instant #TripleTalaq. I congratulate the women who fought for justice
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 22, 2017
राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘एक बार में तीन तलाक को निरस्त करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. मैं न्याय के लिए संघर्ष करने वाली महिलाओं को बधाई देता हूं.’’
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने बहुमत के निर्णय में मुस्लिम समाज में एक बार में तीन बार तलाक देने की प्रथा को निरस्त करते हुये इसे असंवैधानिक, गैरकानूनी और अमान्य करार दिया. कोर्ट ने कहा कि तीन तलाक की यह प्रथा कुरान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























