पीडीपी सांसद का विवादित बयान, कहा- लिंचिंग की वजह से फिर हो सकता है भारत का बंटवारा
बेग ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करना चाहते हैं कि गाय के नाम पर मुस्लिमों की हत्या बंद हो. 1947 में एक बंटवारा पहले ही हो चुका है (लेकिन) यदि यह जारी रहा तो और भी हो सकता है.’

नई दिल्लीः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ नेता और बारामुला से लोकसभा सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग ने आज चेतावनी दी कि गौ तस्करी के आरोपों को लेकर मुस्लिमों की पीट पीटकर हत्या करने पर यदि तुरंत रोक नहीं लगी तो इससे भारत का एक और बंटवारा हो सकता है. बेग ने पीडीपी के 19वें स्थापना दिवस पर श्रीनगर में आयोजित एक रैली में यह बात कही. उधर बीजेपी ने पीडीपी नेता मुजफ्फरपुर बेग के देश के बंटवारे की बात पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं. बेग को अपना बयान वापस लेना चाहिए.
I said something which was very right, had I not said it I would've felt very guilty & cowardly. Problem of Kashmir is due to partition. We can't undo the mistake of 1947 but we can do something about mistakes taking place daily: Muzaffar Baig, PDP on his remark on the partition pic.twitter.com/Ycx6uswMJ5
— ANI (@ANI) July 28, 2018
बेग ने गोरक्षा के नाम पर लोगों की पीट पीटकर हत्या करने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करना चाहते हैं कि गाय के नाम पर मुस्लिमों की हत्या बंद हो. 1947 में एक बंटवारा पहले ही हो चुका है (लेकिन) यदि यह जारी रहा तो और भी हो सकता है.’ उन्होंने कहा कि पीडीपी ने भाजपा के साथ गठबंधन सत्ता के लिए नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए किया था कि देशभर में मुस्लिमों और कश्मीरी लोगों के साथ न्याय हो.
उन्होंने कहा, ‘हमने भाजपा के साथ गठबंधन इसलिए किया था ताकि वे मुस्लिमों पर विश्वास करें. हमने भाजपा के साथ गठबंधन इसलिए किया ताकि मुस्लिमों और कश्मीरियों के साथ न्याय हो और पाकिस्तान के साथ बातचीत हो सके.’
Source: IOCL






















