श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर और धर्मशाला... एयर स्पेस के चलते ये फ्लाइट्स हुईं प्रभावित, जानें डिटेल
Indigo Airlines Advisory: पाकिस्तान और पीओके में भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है.

Airlines Advisory: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इसकी वजह से कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इंडिगो ने ट्रेवल ए़डवाइजरी जारी करते हुए कहा कि इलाके में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों की वजह से श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें.
वहीं, एयर इंडिया ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे स्टेशनों से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें 7 मई को दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली भेजा जा रहा है. इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) May 6, 2025
In view of the prevailing situation, Air India has cancelled all its flights to and from the following stations – Jammu, Srinagar, Leh, Jodhpur, Amritsar, Bhuj, Jamnagar, Chandigarh and Rajkot – till 12 noon on 7 May, pending further updates from authorities.…
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कंपनियों ने उठाया कदम
कतर एयरवेज ने कहा कि पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद होने की वजह से पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. एयरलाइन स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देना जारी रखेगी.
एयर स्पेस को लेकर भारत की ओर से एहतियात बरती जा रही है. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके की 9 जगहों को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र खाली कर दिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि मुजफ्फराबाद में बत्ती गुल हो गई थी और पाकिस्तान के अंदर कई जगहों पर विस्फोटों की आवाज सुनाई दी.
पाकिस्तान में भी कई उड़ाने रद्द
फ्लाइटरडार के मैप्स में पाकिस्तानी एयर स्पेस को अचानक खाली होते हुए दिखाया गया और कई उड़ानों को डायवर्ट किए जाने की सूचना दी गई. लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डे के स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्तान में मची तबाही, आधी रात को रोते हुए बोले शहबाज शरीफ, 'चालाक दुश्मन ने...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















