Sharad Pawar On Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले पर बोले शरद पवार- ये विवाद महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाने की कोशिश
Maharashtra: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र में ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर भी बयान दिया.

Sharad Pawar On Gyanvapi Dispute: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर खड़ा हुआ विवाद महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रयासों का हिस्सा है. ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावों से पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसे बुनियादी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर ऐसे मुद्दों को उठा रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह समुदायों के बीच अशांति पैदा करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है. शरद पवार कुछ ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. पवार ने यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी के सदस्यों के कुछ बयानों से समुदाय के नेता परेशान हैं. उन्होंने कहा, "राकांपा नेताओं के कुछ बयानों से उनमें अशांति थी. मैंने अपने नेताओं के साथ बैठक की है और उनसे कहा है कि उन्हें अन्य जातियों या समुदायों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. मैंने अपनी पार्टी के सदस्यों से कहा है कि वे किसी भी जाति या धर्म के बारे में बयान न दें."
ब्राह्मण संगठन समुदाय से क्या बोले पवार
राकांपा प्रमुख ने ये भी कहा कि कुछ ब्राह्मण संगठन समुदाय के लिए अधिक रोजगार के अवसर चाहते थे. उन्होंने उनसे कहा कि आरक्षण उनके लिए कोई समाधान नहीं है क्योंकि आंकड़े बताते हैं कि ये समुदाय नौकरियों में अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व करता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण किसी को नहीं दिया जाना चाहिए. हालांकि, मैंने कहा कि कुछ को आरक्षण मिलना चाहिए."
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक का किया वादा
पवार ने कहा कि ब्राह्मण नेताओं ने समुदाय के लिए परशुराम महामंडल (निगम) के गठन की भी मांग की. राकांपा प्रमुख ने उनसे कहा कि यह मुद्दा राज्य सरकार के दायरे में आता है, लेकिन उन्होंने, उनके और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच बैठक की व्यवस्था करने का वादा किया.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























