मुंबई पुलिस ने कोरोना मामलों में उछाल के बीच किया ट्वीट, जानिए क्या है अलर्ट
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. मुंबई पुलिस लोगों को लगातार कोविड-19 महामारी नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उसने व्यापक अभियान चलाया है. लेकिन, फिलहाल उसने ट्विटर पर ऐसा सख्त ट्वीट किया है जिसे आपको जानना चाहिए.

महाराष्ट्र में एक्टिव कोविड-19 मामलों की संख्या में तेज उछाल के बीच मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया का सहारा लिया. कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए ट्विटर पर उसने चेतावनी जारी की. उसने कहा कि मुंबई वालों को चाहिए कि सख्ती से कोविड-19 महामारी नियमों का पालन करें.
मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर किया अलर्ट
पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "प्रिय मुंबईकर, कृप्या सभी सुरक्षा मानकों का पालन करनें. वरना, हमें आपके आसपास पीछा करना होगा और उस वक्त बिल्कुल 'ठीक' नहीं होगा."
कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का हो पालनDear Mumbaikars,
Please follow all safety rules. Else, we will have to follow you around and that may not be all that ‘fine’.#TakingOnCorona #MaskIsMust — Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 25, 2021
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के एक दिन में 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. संक्रमण के मामलों की संख्या एक दिन में चार महीनों बाद देखी गई. एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, "कहना बहुत मुश्किल है कि क्या ये दूसरी लहर है, लेकिन कोरोना वायरस के मामले कुछ इलाकों जैसे विदर्भ, अमरावती, औरंगाबाद में देखे जा रहे हैं." मंगलवार को मुंबई में संक्रमण के 643 नए मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की जान चली गई.
शहर में कोविड-19 मामलों की औसत वृद्धि दर मंगलवार को 0.17 फीसद से बढ़कर 0.24 फीसद हो गई. पुलिस और रेलवे अधिकारियों की मदद से महानगर पालिका ने सड़क पर बिना मास्क पहने दिखाई दे रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए व्यापक अभियान चलाया है. इस सप्ताह से पहले मास्क नहीं पहनने पर 22 हजार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी.
MCD चुनाव: दिल्ली में कोरोना के बीच सीएम केजरीवाल के रोड शो में उमड़ी भीड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























