India Monsoon 2025: महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में मानसूनी बारिश! यूपी-बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कब पहुंचेगा मानसून, ये रही तारीख
भारत में मॉनसून 2025 ने समय से पहले दस्तक दी है. जानें आपके राज्य में कब पहुंचेगा मानसून और किन इलाकों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है.

India Monsoon: भारत में मॉनसून 2025 ने इस साल असामान्य रफ्तार दिखाई है. जहां आमतौर पर 1 जून को केरल में मॉनसून की एंट्री होती है, इस बार यह 8 दिन पहले यानी 24 मई को ही पहुंच चुका है. यही नहीं महाराष्ट्र में 35 साल बाद पहली बार इतनी जल्दी मॉनसून ने दस्तक दी है. मॉनसून अब तक केरल, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बंगाल की खाड़ी, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है.
गोवा, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर के बाकी राज्यों में मॉनसून जल्द दस्तक देगा. IMD के अनुसार, मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इस बीच मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. IMD की मानें तो अगले कुछ घंटों के दौरान केरल, मुंबई समेत तटीय महाराष्ट्र, दक्षिण झारखंड, नॉर्थ यूपी और मेघालय में मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.
आपके राज्य में कब पहुंचेगा मॉनसून?
देश में मॉनसून की रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन अन्य राज्यों में इसके पहुंचने में समय लगेगा. देश के विभिन्न राज्यों में मॉनसून की संभावित आगमन की तारीख इस प्रकार है.
दिल्ली-NCR 27-29 जून
उत्तर प्रदेश पूर्वी UP: 20 जून, पश्चिमी UP: 25-30 जून
हरियाणा-पंजाब 29 जून - 2 जुलाई
राजस्थान 25 जून - 5 जुलाई
बिहार-झारखंड 16-18 जून
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ 15-20 जून
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर 25 जून के बाद
उत्तराखंड 25-30 जून
कहां-कहां जारी हुआ है अलर्ट?
IMD ने देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई के लिए भारी बारिश की आशंका जताई है. इस बीच उन्होंने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले 3-4 घंटों में 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश हो सकती है. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो 26 मई से 31 मई तक असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में बारिश जारी रहेगी. 30 और 31 मई को असम और मेघालय में भारी बारिश का अनुमान है.
पूर्वी और मध्य भारत में स्थित राज्यों जैसे बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 26-31 मई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं और आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. 26-29 मई तक MP और विदर्भ में भी हल्की से मध्यम बारिश और बिजली की चमक की संभावना.
IMD की सलाह: सावधानी ही सुरक्षा है
भारतीय मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश और तेज हवाओं की स्थिति में घर से बाहर न निकलें. समुद्री क्षेत्रों और तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. बिजली के उपकरणों से दूरी बनाए रखें, और खुले स्थानों पर मोबाइल का उपयोग न करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















