Mann Ki Baat: टैक्सी ड्राइवर ने वंचितों के लिए बनाया अस्पताल, पत्नी के जेवर तक बेच डाले, PM की 'मन की बात' के लिए मिला न्यौता
Md Sohidul Laskar: पश्चिम बंगाल के बरुईपुर में अस्पताल बनाने वाले टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद सोहिदुल लस्कर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए न्यौता मिला है.

West Bengal Taxi Driver Invited In Mann Ki Baat Of PM Narendra Modi: पश्चिम बंगाल के 51 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर सोहिदुल लस्कर (Md Sohidul Laskar) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' के 100वें एपिसोड में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला है. उन्हें दिल्ली बुलाया गया है. सोहिदुल के समाज सेवा के काम को देखते हुए उन्हें यह न्यौता दिया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोहिदुल ने पश्चिम बंगाल के बरुईपुर में वंचितों के लिए एक अस्पताल बनवाने के लिए अपनी जमा पूंजी खर्च की है, साथ ही पत्नी के जेवर तक बेच दिए. इसके अलावा यात्रियों और शुभचिंतकों से मिला दान उन्होंने अस्पताल के लिए खर्च किया.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
पश्चिम बंगाल से सोहिदुल एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो अगले हफ्ते चार दिवसीय सत्र के लिए दिल्ली की यात्रा करेंगे. चार दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ सोहिदुल की बातचीत भी शामिल है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद सोहिदुल ने खुशी बयां करते हुए कहा, ''प्रधानमंत्री के टॉकशो में शामिल होना वाकई बड़े सम्मान की बात है. उन्होंने मुझे निमंत्रण भेजा है. मंगलवार को मैं अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के लिए रवाना होऊंगा और 30 अप्रैल के एपिसोड की स्क्रीनिंग के लिए वापस आऊंगा.''
फंड के लिए PM से करेंगे अपील
सोहिदुल ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री से फंड के लिए अपील करूंगा ताकि ज्यादा लोगों का इलाज किया जा सके. मोहम्मद सोहिदुल प्रधानमंत्री के लिए एक खत भी लेकर जा रहे हैं. वह देश के अस्थिर राजनीतिक माहौल के विषय पर भी बोलेंगे और शांति की अपील करेंगे. सोहिदुल ने यह भी कहा कि वह पीएम मोदी से ईंधन और एलपीजी की कीमतें स्थिर करने की भी अपील करेंगे.
यहां बनाया है कि सोहिदुल ने अस्पताल
कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर के पुनरी में मोहम्मद सोहिदुल ने 2018 में 55 बेड का अस्पताल शुरू किया था. अस्पताल का नाम 'मारुफा मेमोरियल हॉस्पिटल' है. सोहिदुल ने अपनी बहन मारुफा खातून के नाम पर अस्पताल शुरू किया था. मारुफा की कम उम्र में ही उचित इलाज के अभाव में मृत्यु हो गई थी. अस्पताल की ओपीडी में 10 विशेषज्ञ डॉक्टर करीब 300 मरीजों को देखते हैं. मरीजों से 50 रुपये फीस ली जाती है लेकिन उनके लिए दवाएं मुफ्त हैं.
क्राउडफंडिंग के जरिये भी जुटा रहे राशि
सोहिदुल के अस्पताल के लिए ऑनलाइन क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म मिलाप फंड जुटाने का अभियान चला रहा है. 32 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य है, अब तक 1.3 लाख रुपये इकट्ठा हुए हैं.
मोहम्मद सोहिदुल का कार्यक्रम
मोहम्मद सोहिदुल और उनकी पत्नी दिल्ली कॉन्क्लेव के पहले सत्र में बातचीत और शूटिंग के लिए हिस्से लेंगे. 27 अप्रैल को वे कर्तव्य पथ, राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री संग्रहालय जाएंगे. लाल किला और राज घाट देखने के बाद वे 29 अप्रैल को वापस कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे. 30 अप्रैल को वे राजभवन में 'मन की बात' स्क्रीनिंग में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- CBI Summons Satya Pal Malik: सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए भेजा समन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























