मराठा आरक्षण: पुणे में उग्र भीड़ ने 10 बसों में की आगजनी और तोड़फोड़, चाकन में धारा 144 लागू
आरक्षण की मांग कर रहे मराठा समुदाय के लोगों की भीड़ ने आज पुणे के चाकन में कई बसों को आग के हवाले कर दिया. उग्र भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. शोलापुर में भी हिंसा देखने को मिली है.

पुणे: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन ने आज एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया. आंदोलनकारियों ने पुणे-नासिक हाइवे पर चाकन इलाके में महाराष्ट्र और कर्णाटक परिवहन की 10 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े.
उग्र भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने चाकन इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. शोलापुर में भी हिंसा देखने को मिली. पुलिस ने यहां भी भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां भांजी.
Pune: Section 144 (prohibits assembly of more than 4 people in an area) imposed in Chakan following violent protests in the area over #MarathaReservation issue
— ANI (@ANI) July 30, 2018
इस बीच शिवसेना ने आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हम मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हैं. हमारे विधायक और नेता आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.''
वहीं कांग्रेस ने भी आज विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण और अन्य विधायक मौजूद थे.
बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल विद्यासागर राव को चिट्ठी लिखकर आरक्षण मसले पर हस्तक्षेप की मांग की. कांग्रेस ने पत्र में कहा कि राज्यपाल सरकार से कहें की वह मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण देने लिए प्रयासों में तेजी लाए. मराठा समुदाय के लोग सरकारी नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
Maharashtra: After conducting a meeting of their MLAs & senior party leaders, Congress has written to Governor Vidyasagar Rao to intervene in the matter of #MarathaReservation and ask the state government to expedite its efforts for providing 16% reservation to Maratha community pic.twitter.com/GtVsfbZkY7
— ANI (@ANI) July 30, 2018
'जेल भरो आंदोलन' आरक्षण आंदोलन की अगुवाई कर रहे मराठा क्रांति मोर्चा ने कल से जेल भरो आंदोलन का एलान किया है. उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री दवेंद्र फडणवीस आरक्षण को लेकर लिखित आश्वासन दें.
एक और ने खुदकुशी मराठा आरक्षण की मांग को लेकर औरंगाबाद में एक और युवक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. मुकुंदवाडी के 31 वर्षीय प्रमोद ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. आत्महत्या से पहले प्रमोद ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा था. जिसमें उसने लिखा था, 'मैं आरक्षण को लेकर आत्महत्या कर रहा हूं'' फेसबुक पोस्ट देखकर प्रमोद के परिवार और दोस्तों ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला. पिछले दिनों एक और शख्स ने औरंगाबाद में गोदावरी नदी में कूदकर जान दे दी थी.
मराठा आरक्षण के लिए पंकजा को 1 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनाएं: शिवसेना
युवक की खुदकुशी के बाद 24 और 25 जुलाई को मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नासिक और औरंगाबाद समेत कई शहरों में हिंसा हुई थी. आरक्षण के पक्ष में आंदोलन कर रहे लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.
सीएम फडणवीस की मराठा मंत्रियों से मुलाकात, मराठा आरक्षण को समर्थन देगी BJP और राज्य सरकार
Source: IOCL























