दिल्ली में AAP की हार से ममता ने लिया सबक, 'फर्जी वोटर्स' से निपटने के लिए बनाया प्लान B
Mamata Banerjee: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की जिला स्तरीय कोर कमेटी के गठन की घोषणा की है, जिनका एकमात्र काम संबंधित जिलों में वोटर से जुड़ी गड़बड़ी की पहचान करना होगा.

Mamata Banerjee TMC Meeting: कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस की बैठक में पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने वोटर लिस्ट में फर्जी नामों को लेकर कार्यकर्ताओं को सतर्क किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि बंगाल की वोटर लिस्ट में बाहरी लोगों को शामिल किया गया है. फर्जी मतदाताओं का पता लगाने के लिए टीएमसी सुब्रत बक्सी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में जिलेवार कोर कमेटियां बनाएगी. हर तीन दिन में इसकी रिपोर्ट केंद्रीकृत समिति को सौंपी जाएगी.
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर BJP पर लगाए आरोप
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हरियाणा, गुजरात के नकली मतदाताओं का नामांकन दिल्ली और महाराष्ट्र में चुनाव जीते. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने राज्य की वोटर लिस्ट में हेराफेरी के लिए दो ऑनलाइन एजेंसियों की नियुक्ति की है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हो गई हैं कि दूसरे राज्यों के मतदाता 2026 के बंगाल विधानसभा चुनावों में मतदान कर सकें.
दिल्ली, महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी हुई- ममता
उन्होंने आरोप लगाया, "एसोसिएशन ऑफ ब्रिलियंट माइंड्स और कंपनी इंडिया 360 को इसके लिए नियुक्त किया गया है, इन एजेंसियों ने डेटा एंट्री ऑपरेटरों से संपर्क किया. उन्होंने कुछ गलत ब्लॉक-स्तरीय रिटर्निंग अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसा किया. वे दूसरे राज्यों के मतदाताओं के नामों को पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के ईपीआईसी नंबर से जोड़ रहे हैं." उन्होंने कहा कि दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में चुनाव से पहले भी यही गड़बड़ी की गई थी.
ममता बनर्जी ने जिला स्तरीय कोर कमेटी का किया गठन
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दूसरे राज्य की पार्टियां इस चाल को नहीं पकड़ पाईं, लेकिन बंगाल में हम इस चाल को पहले ही पहचान लेने में सक्षम हैं. हम यहां इस साजिश को कभी सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने अपनी पार्टी की जिला स्तरीय कोर कमेटी के गठन की घोषणा की, जिनका एकमात्र काम संबंधित जिलों में इस तरह की कथित गड़बड़ी की पहचान करना होगा. उन्होंने कहा, "फर्जी मतदाताओं की पहचान का काम अगले 10 दिन के अंदर पूरा करना होगा. अगर समिति इस काम में विफल रहती है, तो मैं खुद फर्जी मतदाताओं की पहचान करूंगी." (इनपुट- सुमन)
ये भी पढ़ें : बैंक घोटाले में CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, 5 दोषियों को 7 साल तक की जेल, 93 लाख का जुर्माना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























