एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र: कोरोना मरीजों के शव का हो उचित सम्मान, MNS ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र
MNS ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है.इस पत्र में कोरोना मरीजों के शव के सम्मान को लेकर बात कही गई है.

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों के शवों को उचित सम्मान मिलने की मांग राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर की है. मनसे की नेता शालिनी ठाकरे ने पत्र के माध्यम से मुंबई में कोरोना पॉजिटिव शव और कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेकर जो घटनाएं सामने आयी हैं उसका जिक्र करते हुए सरकार के सामने मांग रखी है.
शालिनी ठाकरे ने लिखा, '' कोरोना के डर की वजह से जो अस्पताल लोगों को एडमिट या इलाज नहीं कर रह हैं उन पर कड़ी करवाई की जाए. किसी भी मरीज की अगर मौत होती है तो उसके कोरोना टेस्ट जल्द से जल्द करा कर उसके शव का अंतिम विधी के लिए रिश्तेदारों को सौंपा जाए. अगर किसी कोरोना मरीज की मौत होती है तो उसके शव को तुरंत पैक करने के लिए अस्पतालों में सामग्री उपलब्ध हो. राज्य सरकार के और बीएमसी के अस्पतालों में सफाई कर्मचारी की अगर कमी है तो उनकी जल्द से जल्द भर्ती करायी जाए. ''
दरअसल गुरुवार को मुंबई के कूपर अस्पताल में दो मरीजों की मौत के बाद उनका शव 10-12 घंटे अस्पताल के बेड पर पड़ा रहा था. शव की तस्वीरें वायरल होने के बाद कोरोना पॉजिटिव मृतकों के शव के सम्मान की बात उठने लगी. इसके अलावा अस्पतालों में कोरोना के डर से मरीजों का इलाज और उनको एडमिट नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर मनसे ने सीएम को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र
Source: IOCL
























