Ajit Pawar attacks BJP: बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर डिप्टी सीएम अजित पवार का वार, पूछा- अगर कोरोना बढ़ा तो कौन होगा जिम्मेदार?
Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि एक तरफ सरकार हमें उचित उपाय करने के लिए कह रही हैं. वहीं दूसरी तरफ अपने मंत्रियों को रैलियां करने के लिए कह रही है.

Ajit Pawar questions BJP Jan Ashirwad Yatra: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर निशाना साधा और सवाल किया. उन्होंने कहा कि इन रैलियों का असर जहां भी ये हो रहा है, हम देखेंगे. उन्होंने पूछा कि यदि ऐसा होता है (कोरोना के मामले बढ़ते हैं) जहां रैलियां हो रही हैं, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?
अजित पवार ने साथ ही कहा कि एक तरफ, केंद्र सरकार हमें उचित उपाय करने के लिए कह रही है (कोविड को फैलने से रोकने के लिए), दूसरी तरफ, वो चार नए मंत्रियों (महाराष्ट्र से) को रैलियां/यात्रा निकालने के लिए कह रही है. इन रैलियों में इकट्ठा होने से जाहिर तौर पर कोरोना संक्रमण के प्रसार पर असर पड़ेगा.
In the coming days, we will see the effect of these rallies wherever they are taking place. If it happens (COVID cases rise) where the rallies are taking place, who will be responsible for it?: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar https://t.co/51CYlCkTCU
— ANI (@ANI) August 29, 2021
गौरतलब है कि अजित पवार से पहले शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत भी बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ तीसरी लहर का निमंत्रण है. उन्होंने दावा किया था, ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा तीसरी लहर को निमंत्रण देना है. बीजेपी यह जानबूझ कर रही है.’’
वही शनिवार को संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के अहंकारी और बदले की भावना ने बीजेपी को बचाव की मुद्रा में ला दिया है. उन्होंने साथ ही यह आरोप लगाया कि कोंकण के कद्दावर नेता ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. नासिक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय राउत ने नारायण राणे के इस बयान पर पलटवार किया कि वह ‘‘पुराने मामलों को खोद-खोदकर बाहर निकालेंगे.’’
Dharavi Cylinder Blast: धारावी में सिलेंडर फटने की घटना में 15 लोग घायल, पांच गंभीर रूप से जख्मी
Delhi News: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट का ऑफिसर बनकर कर रहा था उगाही, फिल्म निर्देशक गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























