मध्य प्रदेश: 12 दिनों में कोरोना का एक भी केस नहीं आया सामने, जानिए कहानी जबलपुर मॉडल की सफलता की
जबलपुर में पिछले 12 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमण मामला सामने नहीं आया है.आप भी जानिए जबलपुर मॉडल के सफलता की कहानी.

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में जहां कोरोना संक्रमण के मामले रोज बढ़ रहे हैं, वहीं एक शहर ने इस चक्र को तोड़ने में जोरदार कामयाबी हासिल की है. पिछले 12 दिनों से जबलपुर में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है, ये वो शहर है जहां एक नहीं एक साथ चार मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये थे.
जबलपुर में दुबई से लौटे एक जौहरी, उनकी पत्नी और बेटी, के अलावा जर्मनी से लौटा एक व्यक्ति 20 मार्च को घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. ऐसे में कलेक्टर भरत यादव ने बिना देरी के शहर में पूरे लॉकडाउन का एलान कर दिया. कलेक्टर भरत यादव ने 'एडवांस कांटेक्ट ट्रेसिंग' का आदेश दिया ताकि किसी भी 'कड़ी' को ट्रैक किया जा सके.
उन्होंने जो लोग विदेश यात्रा करके आए थे, ऐसे लगभग 600 लोगों को होम क्वॉरंटाइन में रखा, उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस और खुफिया नेटवर्क जुटाए गए और चार मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों को ना सिर्फ जबलपुर बल्कि 132 किलोमीटर दूर मंडला तक रात में ही पता लगाया गया. जिनके कोविड-19 संक्रमण जैसे लक्षण थे उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एसपी अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने लगभग 2000 युवा स्वयंसेवकों की कोरोना फाइटर्स नाम से एक सेना बनाई जो सामाजिक दूरी को सुनिश्चित कर सके. जिसने किराना, दवा की दुकानों और दूध बूथों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने का काम किया. जबलपुर पुलिस ने भी जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते मिले उन्हें हरे, लाल, पीले और सफेद रंग के चेतावनी कार्ड देना शुरू किया ताकि दूसरी और तीसरी दफा उल्लंघन करने पर सख्त सजा दी जा सके.
इसका असर साफ नजर आया नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद जौहरी और उनकी पत्नी, बायोटेक्नोलॉजी के छात्र और जौहरी के संपर्क लोगों का संक्रमण खत्म हो गया है. उन्हें अस्पताल से भी डिस्चार्ज किया जा चुका है. पिछले 12 दिनों से शहर में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: ट्रंप ने WHO पर चीन केंद्रित होने का आरोप लगाया, फंडिंग रोकने की धमकी दी अमेरिकी अखबार का बड़ा दावा- हाइड्रॉक्सी क्लोरोक्वीन बनाने वाली फ्रांस की कंपनी में ट्रंप के निजी हितटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























