अब सचिन ने दिखाई दरियादिली, अस्पताल को दिए 25 लाख रुपये
दिग्गज क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने एर्नाकुलम सरकारी जनरल अस्पताल में डिजिटल एक्सरे यूनिट लगाने के लिए एमपीलैड से 25 लाख रुपये देने को मंजूरी दी है.

कोच्चि: दिग्गज क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने एर्नाकुलम सरकारी जनरल अस्पताल में डिजिटल एक्सरे यूनिट लगाने के लिए एमपीलैड (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलॉपमेंट स्कीम) से 25 लाख रुपये देने को मंजूरी दी है.
एर्नाकुलम के विधायक हेबी ईडेन ने कहा कि उन्होंने गरीबों की बेहतर सेवा के लिए अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन और डायलिसिस यूनिट लगाने के लिए तेंदुलकर से मदद की अपील की थी. उन्होंने कहा कि दिग्गज क्रिकेटर ने 75 दिनों में परियोजना के लिए तकनीकी, आर्थिक और प्रशासनिक मंजूरी के लिए एर्नाकुलम जिला कलेक्टर को पत्र लिखा था.
तेंदुलकर ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा था कि यदि यह कार्य एमपीलैड के दिशा निर्देशों के तहत आता है तो उसे मंजूरी दी जाए और पूरा किया जाए. उन्होंने जिला प्रशासन को इसके बारे में जानकारी देते रहने को कहा.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का तोहफा, रक्षाबंधन पर सरकारी बसों में महिलाओं को FREE यात्रा की सुविधा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























