जानें, कौन हैं CJI पर सवाल उठाने वाले जस्टिस कुरियन जोसेफ?
तीस नवंबर 1953 को जन्मे कुरियन सुप्रीम कोर्ट में सीनियर जज हैं. आठ मार्च 2013 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने जस्टिस कुरियन जोसेफ इसी साल 29 नवंबर को सेवनिवृत्त हो जाएंगे.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये बताना पड़ा कि सुप्रीम कोर्ट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार सीनियर जज जस्टिस चलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन भीमाराव लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ मौजूद थे.
कौन हैं जस्टिस कुरियन जोसेफ? तीस नवंबर 1953 को जन्मे कुरियन सुप्रीम कोर्ट में सीनियर जज हैं. आठ मार्च 2013 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने जस्टिस कुरियन जोसेफ इसी साल 29 नवंबर को सेवनिवृत्त हो जाएंगे.
जानें, कौन हैं CJI पर सवाल उठाने वाले जस्टिस रंजन गोगोई? जानें, कौन हैं चीफ जस्टिस पर सवाल उठाने वाले जस्टिस चलमेश्वर? जानें, कौन हैं CJI पर सवाल उठाने वाले जस्टिस मदन भीमाराव लोकुर?जस्टिस कुरियन जोसेफ साल 2000 में केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने. फरवरी 2010 में कुरियन जोसेफ को हिमाचल प्रदेश का चीफ जस्टिस बनाया गया. आठ मार्च 2013 को कुरियन जोसेफ सुप्रीम कोर्ट में जज बने. जस्टिस कुरियन जोसेफ पिछले दिनों वह बहुचर्चित तीन तालाक मामले में फैसला सुनाने वाली बेंच के सदस्य थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















