Kerala: गुरुवायुर मंदिर में पहली बार एक दलित कलाकार को पूजा-अनुष्ठानों के लिए किया गया नियुक्त
केरल के गुरुवायुर मंदिर में पहली बार एक दलित को अनुष्ठान कार्यों के लिए नियुक्त किया गया है. आमतोर पर मारार और पोडुवल जैसे समुदायों के कलाकार ही पूजा अनुष्ठानों से जुड़े कार्य करते हैं.

एक नई और क्रांतिकारी पहल के तहत, केरल देवस्वम भर्ती बोर्ड ने गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर में दलित समुदाय के एक थकील परफॉर्मर को नियुक्त किया है. मंदिर के सूत्रों ने कहा कि यह पहली बार है कि गुरुवायुर में समुदाय के एक कलाकार को मंदिर के दैनिक अनुष्ठानों से संबंधित पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं एरुमापेट्टी के करुवन्नूर मेलेपुरक्कल सतीश ने कहा कि उन्होंने पहले ही अपनी जॉब ले ली है. “यह भगवान गुरुवायुरप्पन का आशीर्वाद है और मुझे मंदिर के अन्य कर्मचारियों से अच्छा सहयोग मिल रहा है, ”
केरल देवस्वम भर्ती बोर्ड ने किया है नया बदलाव
गौरतलब है कि आमतौर पर मारार और पोडुवल जैसे समुदायों के कलाकारों को गुरुवायुर मंदिर में दैनिक पूजा अनुष्ठानों से जुड़े कार्यों के लिए नियुक्त किया जाता है. ये पद आम तौर पर उन परिवारों के सदस्यों द्वारा भरे जाते हैं जो वंशानुगत राइट्स के तहत नियुक्त होते हैं. गुरुवायुर में स्थाई नियुक्तियों की जिम्मेदारी केरल देवस्वम भर्ती बोर्ड द्वारा लिए जाने के बाद ये नया बदलाव किया गया है. बता दें कि अभी तक, कर्मचारियों की भर्ती के लिए गुरुवायुर देवस्वम प्रबंध समिति ही ऑथराइज्ड थी.
गुरुवायुर देवस्वम की प्रथा के खिलाफ पूर्व में हो चुके हैं कई प्रदर्शन
हालांकिं निचले तबके के कलाकार मंदिर परिसर की दीवार के अंदर के क्षेत्र में ही प्रदर्शन कर सकते है. नालम्बलम के अंदर केवल उच्च जातियों के कलाकार ही प्रदर्शन कर सकते हैं. बता दें कि दलित वर्गों और एझावा जैसे अन्य समुदायों के कलाकारों को मंदिर के भीतर ताल वाद्य बजाने की अनुमति नहीं देने की गुरुवायुर देवस्वम की लंबे समय से चली आ रही प्रथा के खिलाफ अतीत में कई विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. नवंबर 2020 में एक विरोध हुआ था, जब थिमिला प्रतिपादक पेरिंगोडे चंद्रन को मंदिर के 'चुट्टम्बलम' क्षेत्र में प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी.
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु बीजेपी महासचिव ने अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद दिया इस्तीफा, आरोपों को नकार
Night Curfew In Gujarat: जन्माष्टमी पर गुजरात के इन 8 शहरों में रहेगा नाइट कर्फ्यू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























