Karnataka: सिद्धारमैया ने हिटलर से की पीएम मोदी की तुलना, बीजेपी ने किया पलटवार
Karnataka News: बीजेपी ने सिद्धारमैया के विवादित बयान पर कांग्रेस पार्टी से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है.

Siddaramaiah likens PM Modi to Hitler: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में नेताओं के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है. सिद्धारमैया ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने खासी नाराजगी जताई है.
अब बीजेपी ने सिद्धारमैया के विवादित बयान पर कांग्रेस पार्टी से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, "सिद्धारमैया तो खड़गे को भी पार्टी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. उनके इस बयान पर कांग्रेस को अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए."
बीजेपी का कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला
कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा, "सिद्धारमैया आज भी मल्लिकार्जुन खरगे को पार्टी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि सिर्फ राहुल गांधी की विचारधाराओं का समर्थन किया जाएगा. मैं पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी का क्या स्टैंड है?" केंद्रीय मंत्री ने कहा, "सिर्फ नाम मात्र के लिए खरगे पार्टी प्रमुख हैं. जबकि मोदी एक निर्वाचित नेता हैं. वह किसी गांधी परिवार से नहीं हैं."
पीएम को लेकर सिद्धारमैया ने क्या कहा था?
उडुपी में सिद्धारमैया ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में लोग उनका विश्वास नहीं करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा, "उनका समय अभी कुछ दिन और रहेगा. अगर वो 100 बार भी कह दें तो भी बीजेपी सत्ता में वापस नहीं आएगी. लोग विश्वास नहीं करेंगे. हिटलर का क्या हुआ? कुछ दिनों तक वह धूमधाम से घूमता रहा. मुसोलिनी और फ्रेंको का क्या हुआ? वह भी कुछ दिन ऐसे ही घूमते रहेंगे."
सीएम को लेकर भी दिया था विवादिय बयान
सिद्धारमैया इससे पहले ने सीएम बसवराज बोम्मई और अन्य नेताओं पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, "कर्नाटक के बीजेपी नेताओं की पीएम के सामने हैसियत 'पपीज' की तरह होती है, ये सब उनके सामने कांपते हैं."
ये भी पढ़ें-चंपत राय का खुला चैलेंज, बोले- जो लोग राम मंदिर के कोष पर सवाल उठा रहे हैं, उनके लिए...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















