एक्सप्लोरर
कश्मीर: अनंतनाग, श्रीनगर और बडगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग, बडगाम और नूरबाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच आज मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के डोरू शाहबाद में एक आतंकी को मार गिराया.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अनंतनाग के डोरू शाहबाद में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. फिलहाल गोलीबारी रुकी हुई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा, ''अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई.'' अधिकारी ने बताया कि ऐसा ही एक अभियान बडगाम जिले के पनजन में चलाया गया. उस दौरान गांव में छुपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी. सुरक्षाबलों ने कम से कम तीन आतंकियों को घेर लिया है. वहीं श्रीनगर के नूरबाग इलाके में भी आज सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने कम से कम दो आतंकियों को घेर लिया है. एहतियातन आसपास के इलाकों में इंटरनेट सर्विस रोक दी गई है. आपको बता दें कि मंगलवार को सोपोर जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. वहीं सोमवार को लांस नायक संदीप सिंह नियंत्रण रेखा के समीप तंगधार सेक्टर में एक मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. शहीद जवान संदीप ने सितंबर 2016 में सीमा पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लिया था.#JammuAndKashmir: Visuals from Srinagar city's Noorbagh where an encounter has started between terrorists & security forces. Two terrorists are believed to be trapped. Internet services have been suspended. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/QCDTMMUtlE
— ANI (@ANI) September 27, 2018
मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर निकला
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL























