Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन में मिला कचरा, IAS ऑफिसर ने तस्वीर शेयर कर लिखा- 'हम भारत के लोग"
Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस फिर एक बार लोगों के कारण चर्चा में है. इस बार लोगों को याद दिलाया जा रहा है कि लोग अधिकार की बात करते हैं, लेकिन कर्तव्य नहीं निभाते.

Vande Bharat Express: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस रेल आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है. कभी ट्रेन में पत्थरबाजी होती है तो कभी किसी जानवर से टकराने के कारण सुर्खियों में रहती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस रेल में लोगों ने कचरा फैला दिया. इसको लेकर आईएएस अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने एक फोटो ट्वीट कर शेयर किया जिसमें फेंकी हुई पानी की बोतलें, खाने के डिब्बे, पॉलीथीन बैग्स और पैकेट दिख रहे हैं. इससे यह पता चल रहा है कि कूड़ेदान में लोगों ने कचरा नहीं डाला. इसकी सफाई करते हुए एक सफाईकर्मी भी दिख रहा है. अवनीश शरण ने फोटो के कैप्शन में, ''हम भारत के लोग'' लिखा है.
क्या रिएक्शन आए?
आईएएस अवनीश शरण की फोटो वायरल हो गई है. इस पर कई लोगों के रिएक्शन आए हैं. योगेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने लिखा कि सर देश के लोग अपने अधिकार तो जानते हैं, लेकिन कर्तव्य नहीं जानते. वहीं अक्षत जायसवाल नाम के यूजर ने लिखा कि लोग हमेशा बेहतर सुविधा की मांग करते हैं, लेकिन लोग नहीं जानते कि उसे साफ कैसे रखना है.
“We The People.”
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 28, 2023
Pic: Vande Bharat Express pic.twitter.com/r1K6Yv0XIa
रेलवे की अपील का भी नहीं हुआ असर
भारतीय रेलवे ने हाल ही में लोगों से अपील की थी कि वो रेल को साफ रखें. यह अपील विशाखापट्टनम में वंदे भारत एक्सप्रेस में मिले कचरे के बाद की गई थी. इसका कोई असर नहीं हुआ. बता दें कि देश के कई हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव हुआ है. इस कारण रेल की खिड़कियों के कांच भी टूट गए. फिर अब कूड़े का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express: दिल्ली से जयपुर अब दूर नहीं! कई घंटों का सफर अब 2 घंटे में कराएगी वंदे भारत एक्सप्रेस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























