मुइज्जू पर मेहरबान हुआ भारत, कर दिया ऐसा काम, पाकिस्तान को सुनकर लग जाएगी मिर्ची
India Maldives News: मालदीव सरकार के अनुरोध पर एसबीआई ने मालदीव के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के सरकारी ट्रेजरी बिल को एक और साल के लिए लिया है.

भारतीय उच्चायोग ने गुरुवार (18 सितंबर 2025) को कहा कि भारत ने आपातकालीन वित्तीय सहायता के रूप में मालदीव के पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के सरकारी बॉन्ड को एक और साल के लिए आगे बढ़ा दिया है.
भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि मालदीव सरकार के अनुरोध पर 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल (टी-बिल) के रीपेमेंट की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है.
मालदीव पर मेहरबान हुआ भारत
बयान में कहा गया, ‘‘भारत सरकार मार्च 2019 से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के माध्यम से ऐसे कई ट्रेजरी बिलों की सदस्यता की सुविधा मालदीव को दे रही है और उन्हें सालाना, ब्याज मुक्त रूप से आगे बढ़ा रही है.’’
बयान के मुताबिक, ‘‘मालदीव सरकार के अनुरोध पर एसबीआई ने मालदीव के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के सरकारी ट्रेजरी बिल को एक और साल के लिए लिया है.’’ अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल के रीपेमेंट की अंतिम तारीख 18 सितंबर 2025 थी.
मालदीव-भारत व्यापार संबंधों पर हुई बात
मालदीव के वित्त मंत्री मूसा जमीर ने बुधवार (17 सितंबर 2025) को भारत के उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यन, ज्वाइंट सेक्रेटरी सुजा के मेनन और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि इस बैठक में मालदीव-भारत व्यापार संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बात हुई.
वित्त मंत्रालय के अनुसार, यह विस्तार भारत के निरंतर विश्वास और सहायता को दर्शाता है और दोनों देशों के बीच वित्तीय सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा कि बुधवार की बैठक में विकास परियोजना पोर्टफोलियो के बारे में चर्चा हुई, जिसका फाइनेंस भारत सरकार की ओर से दी गई ऋण सहायता (एलओसी) के तहत किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई 2025 को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जिससे दोनों देशों के बीच के तनाव को खत्म कर द्विपक्षीय संबंधों में बड़े बदलाव का संकेत मिला था.
ये भी पढ़ें : टैरिफ के बाद ड्रग्स तस्करी को लेकर एक्शन में ट्रंप, भारत के इन अधिकारियों का वीजा रद्द, बोले- नतीजे भुगतने होंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















