हिंदू पाकिस्तान विवाद: थरूर का पलटवार- अगर 'हिंदू राष्ट्र' में विश्वास नहीं तो रिकॉर्ड पर बोले BJP
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि अगर बीजेपी हिंदू राष्ट्र की धारणा में यकीन नहीं रखती तो उसे ये बात रिकॉर्ड पर बोलनी चाहिए. थरूर ने भारत के 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाने को लेकर एक बयान दिया है जिसपर बीजेपी ने कांग्रेस को आडे़ हाथों लिया.

नई दिल्ली: 'हिंदू पाकिस्तान' के बयान पर बवाल मचने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के हमले का जवाब देते हुए शशि थरूर ने कहा है कि अगर बीजेपी हिंदू राष्ट्र की धारणा में यकीन नहीं रखती तो उसे ये बात रिकॉर्ड पर बोलनी चाहिए.
आपको बता दें कि कल तिरुवनंतपुरम में थरूर ने भारत के 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाने को लेकर एक बयान दिया है जिसपर बीजेपी गुस्से में है. पार्टी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला किया है.
थरूर ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, " कांग्रेस पार्टी हिंदू राष्ट्र में विश्वास नहीं रखती बल्कि उसका विश्वास धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र में है."
इससे पहले, बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला और कहा कि राहुल को थरूर के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
If BJP does not believe in Hindu Rashtra concept then they should say it on record that we do not believe in a Hindu Rashtra but in a secular republic. This would end the debate: Shashi Tharoor, Congress MP pic.twitter.com/LAt4xEzhMh
— ANI (@ANI) July 12, 2018
कांग्रेस ने थरूर से किया किनारा आपको बात दें कि कांग्रेस नेता थरूर अपने बयान पर अड़े हुए हैं. एबीपी न्यूज़ को दी गई प्रतिक्रिया में उन्होंने हिंदू पाकिस्तान की बात एक बार फिर दोहराई है. थरूर ने कल केरल के तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है तो वो भारत को 'हिंदू पाकिस्तान' बनाने जैसे हालात पैदा कर देगी. वहीं, कांग्रेस ने अपनी पार्टी के सांसद थरूर के इस बयान से किनारा कर लिया है.
देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























