राम रहीम पर इस शख्स का बड़ा खुलासा, डेरा में होता था अंग व्यापार
लजीत सिंह ने बताया, ''डेरे के बारे में लोगों ने मुझे कई कहानियां बतायीं. ये डेरा सिर्फ पाखंड और बलात्कार का अड्डा है. सरकार को लोगों की भावनाओं को समझते हुए उन्हें इंसाफ दिलाना चाहिए.''

नई दिल्ली: राम रहीम के जेल जाने के बाद एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं. आज भी राम रहीम के डेरे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सालों से राम रहीम के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जत्थेदार बलजीत सिंह के मुताबिक राम रहीम के डेरे में अंग व्यापार का घिनौना काम भी होता था.
बलजीत सिंह ने बताया, ''लोगों को अंगदान के लिए उकसाता था. जब लोग अंगदान करते थे तो ना जानें कितनों के अंग गायब हो जाते थे. ये बात डेरे से निकल आए लोगों ने मुझे बतायी.''
बलजीत सिंह ने बताया, ''डेरे के बारे में लोगों ने मुझे कई कहानियां बतायीं. ये डेरा सिर्फ पाखंड और बलात्कार का अड्डा है. सरकार को लोगों की भावनाओं को समझते हुए उन्हें इंसाफ दिलाना चाहिए.''
बलजीत सिंह ने बताया, ''बाबा के सताए लोग हमारे गुरुद्वारे में आते थे. इन लोगों ने मुझे बताया कि डेरे में कई साध्वियां हैं जिनके साथ गलत काम होता था. अभी सिर्फ दो साध्वियों की शिकायत पर ही कोर्ट की कार्रवाई हुई है. डेरे में रहने वाले कई परिवारों ने भी मेरे पास आकर शिकायत की. मैं लोगों को ऐसे पाखंडी बाबाओं की सच्चाई भी बताता हूं"
बलजीत सिंह ने बताया, ''मैंने 1997 में ही बता दिया था कि बाबा पाखंडी और बलात्कारी है. इसके डेरे में गलत काम होते हैं. इसका सच अब सबके सामने आ गया है. डेरा प्रमुख के इशारे पर मेरे ऊपर कई मुकदमे भी किए गए.''
पद्म अवॉर्ड लेना चाहता था राम रहीम, 4208 बार मिला सिफारिशी खत, सेल्फ नॉमिनेशन भी किया
Source: IOCL





















