हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, हजारों करोड़ का नुकसान; कर्नाटक सरकार देगी 5 करोड़ रुपये
सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक के लोगों की प्रार्थनाएं और शुभेच्छा हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य इस त्रासदी से नई शक्ति और संकल्प के साथ उभरेगा.

कर्नाटक सरकार ने बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश में आपदा राहत और पुनर्वास के लिए पांच करोड़ रुपये देने का वादा किया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखे एक पत्र में, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आश्वासन दिया कि कर्नाटक के लोग संकट की इस घड़ी में हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं.
सिद्धारमैया ने लेटर में क्या कहा?
सीएम सिद्धारमैया ने 12 सितंबर को लिखे पत्र में कहा, 'कर्नाटक में जीवन की हानि, परिवारों का विस्थापन, घरों और बुनियादी ढांचे का विनाश हमें बहुत व्यथित करता है. जब प्रकृति हमारी सहनशक्ति की परीक्षा लेती है, तब हमारे राष्ट्र को बांधने वाली एकता की भावना हमारी सबसे बड़ी ताकत बन जाती है.'
हम हिमाचल के लोगों के साथ: सिद्धारमैया
सिद्धरमैया ने कहा कि कर्नाटक के लोगों की प्रार्थनाएं और शुभेच्छा हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य इस त्रासदी से नई शक्ति और संकल्प के साथ उभरेगा. उन्होंने आगे कहा, 'कोई भी राशि कभी भी मानवीय और भौतिक क्षति की वास्तविक भरपाई नहीं कर सकती है, फिर भी हमें पूरी उम्मीद है कि इस सहायता से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मिलेगी.'
हिमाचल में तबाही से हजारों करोड़ का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में 20 जून के बाद भारी बारिश के कारण बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से चार हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. राज्य आपात अभियान केंद्र के अनुसार, राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 350 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 200 से ज्यादा मौतें बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण हुईं, जिनमें 43 मौतें भूस्खलन से, 17 बादल फटने से और नौ बाढ़ से हुईं. इसके अलावा, 41 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जबकि सड़क दुर्घटनाओं में 165 मौतें हुई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























