दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट, जोरदार बारिश, बढ़ सकती है ठंड
मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में शाम को ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. नमी का स्तर 97 फीसदी दर्ज किया गया.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार की सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं दिल्ली-एनसीआर और आसपास के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकारी ने आगे कहा, "क्षेत्र का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा."
मौसम विभाग के मुताबिक आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और दिन के दौरान आंधी-तूफान के साथ ओले पड़ सकते हैं. वहीं रेलवे अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली करीब 12 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थीं.
राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्र चालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 245 दर्ज की गई.
सफर ने कहा, एक्यूआई में सुधार 'पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बढ़ी वायु गति और भारी बर्फबारी' के कारण हुआ है.
उन्होंने आगे बताया कि वायु गुणवत्ता सुचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को बिगड़ सकता है.
CDS जनरल रावत बोले- आतंकवाद को खत्म करने के लिए इसकी जड़ पर वार करना होगा
केंद्र से सीधे टकराने के मूड में केरल, बंगाल की सरकारें, एनपीआर कराने से किया इनकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























