गुजरात: 15 साल के बच्चे में मिला ब्लैक फंगस का संक्रमण, एक हफ्ते पहले कोविड से हुआ था रिकवर
गुजरात के अहमदाबाद में 15 साल के एक नाबालिग में ब्लैक फंगस संक्रमण का पता चला है. यह नाबालिग एक हफ्ते पहले ही कोविड-19 से रिकवर हुआ था.

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में 15 वर्षीय एक किशोर में म्यूकोरमाइकोसिस संक्रमण का पता चला है जो एक सप्ताह पहले ही कोविड-19 से ठीक हुआ था. यह जानकारी उस किशोर का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने शनिवार को दी. शहर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक बंसल ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में किसी बच्चे में म्यूकोरमाइकोसिस का यह पहला मामला हो सकता है.
उन्होंने कहा, ''उक्त किशोर को 14 अप्रैल को कोरोना वायरस के लक्षणों के साथ यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह बाद में संक्रमण की पुष्टि के बाद 10 दिनों के लिए आईसीयू में था. उसे ऑक्सीजन, रेमेडिसविर के साथ-साथ स्टेरॉयड भी दिया गया और 24 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एक सप्ताह बाद उसमें नये लक्षण दिखने शुरू हुए जैसे दांतों दर्द और तालू में एक छोटा अल्सर, जो अंततः म्यूकोरमाइकोसिस बन गया.''
डॉ बंसल ने कहा, ''उसकी सर्जरी करनी पड़ी जिसमें जिसमें उसका दाएं हिस्से का तालु और दाहिनी ओर के ऊपर के दांत हटा दिए गए और उसकी साइनस साफ की गई. उसकी हालत स्थिर है और उसे अगले तीन से चार दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जानी चाहिए. मेरी जानकारी में यह अहमदाबाद में किसी बच्चे में म्यूकोरमाइकोसिस का यह पहला मामला है.''
कोरोना वायरस: लॉकडाउन ने दिखाया अपना असर, अब जिंदगी पटरी पर लाने की हो तैयारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















