भारत सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन आपूर्ति की जानकारी दी, कहा- टीकाकरण प्रक्रिया में जनता को परेशानी न हो
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोविड वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी है.

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय महीने में दो बार यानी हर 15 दिन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति की जाने वाली कोविड वैक्सीन खुराक की उपलब्धता के बारे में एडवांस में जानकारी मुहैया करा रहा है. साथ ही राज्य और निजी अस्पतालों द्वारा निर्माताओं से सीधी खरीद के लिए भी जानकारी उपलब्ध कराता है.
प्रधानमंत्री ने भी कल कोविड-19 की स्थिति को लेकर राज्य और जिला अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत में इस बात का ज़िक्र किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोविड वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी है और साथ ही सलाह भी दी है जिससे की वैक्सिनेशन की प्रक्रिया में जनता को परेशानी ना हो और प्रभावी तरीक़े से टीकाकरण किया जा सके.
- कोविड-19 वैक्सीन के दिए जाने के लिए जिला-वार, कोविड टीकाकरण केंद्र (CVC)-वार योजना तैयार करना.
- जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करना.
- राज्य सरकारों और निजी टीकाकरण केंद्रों को अपने टीकाकरण कैलेंडर को कोविन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एडवांस में प्रकाशित करना होगा.
- राज्यों और निजी टीकाकरण केंद्रों को सिर्फ एक दिन के टीकाकरण कैलेंडर प्रकाशित करने से बचना चाहिए.
- टीकाकरण केंद्रों में भीड़ ना हो ये सुनिश्चित करना.
- ये भी सुनिश्चित करना की CoWin पर अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया में कोई परेशानी ना आए.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि वे संबंधित अधिकारियों को 15 जून 2021 तक कोविड-19 वैक्सीन के प्रशासन के लिए एडवांस में तैयार करने का निर्देश दें.
भारत सरकार द्वारा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दी गई advance visibility के मुताबिक 1 मई 2021 से 15 जून 2021 तक भारत सरकार द्वारा राज्यों को कुल 5 करोड़ 86 लाख 29 हजार खुराक मुफ्त प्रदान की जाएंगीं.
इसके अलावा, वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियों से मिली जानकारी के मुताबिक़, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा सीधी खरीद के लिए जून 2021 के अंत तक कुल 4 करोड़, 87 लाख और 55 हजार खुराक भी उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें:
राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया, कोरोना से ठीक हुए लोगों में बढ़ रहा यह रोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























