एक्सप्लोरर
पणजी: गोवा में प्रधानमंत्री की रैली से पहले आज होगा अमित शाह का संबोधन

पणजी: गोवा में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निर्धारित रैली से पहले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) अध्यक्ष अमित शाह आज राज्य में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे जहां 4 फरवरी को चुनाव होने हैं. अमित शाह आज शाम 5 बजे गोवा के वास्को और शाम 7 बजे फतोर्दा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह चुनाव अभियान की समीक्षा के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पर्सेकर और अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी ने 36 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं और चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दे रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















