अरुणाचल प्रदेश: भूस्खलन की चपेट में ITBP की बस, चार जवानों की मौत
ITBP और राज्य पुलिस की संयुक्त राहत एवं बचाव टीम अब तक तीन शव बरामद कर चुकी है. स्थानीय लोग टीम की मदद कर रहे हैं.

ईटानगर: भारत तिब्बत सीमा पुलिस के चार जवानों की आज उस समय मौत हो गई जब अरुणाचल प्रदेश के लोअर सिआंग जिले में बसर-अकाजन मार्ग पर बारिश के कारण भूस्खलन के चलते पहाड़ से एक बड़ा शिलाखंड टूटकर उनके वाहन पर गिर पड़ा.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना कल देर रात लगभग ढाई बजे लोअर सिआंग के जिला मुख्यालय लिकाबली से करीब पांच किलोमीटर दूर उस समय हुई जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान पश्चिमी सिआंग जिले के बसर से निचले सिआंग जा रहे थे. लोअर सिआंग के पुलिस अधीक्षक सिंगजतला सिंगफो ने कहा कि पहाड़ से लुढ़कता विशाल पत्थर ITBP के 20 कर्मियों को लेकर जा रही मिनी बस पर गिर पड़ा. बल के चार कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि ITBP और राज्य पुलिस की संयुक्त राहत एवं बचाव टीम अब तक तीन शव बरामद कर चुकी है. स्थानीय लोग टीम की मदद कर रहे हैं. राज्य में पांच दिन के भीतर बारिश से संबंधित यह दूसरी घटना है. इस मानूसन में भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या नौ तक पहुंच गई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन धीमी गति से चल रहा था क्योंकि सड़क की हालत बहुत खराब था और वह विशाल पत्थर की चपेट में आ गया.उन्होंने बताया कि ITBP के आठ अन्य कर्मी इस घटना में घायल हुए हैं जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायल जवानों को लिकाबली स्थित सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा मामूली रूप से घायल जवान स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए हैं.
सिंगफो ने कहा , ‘‘ पहाड़ से गिरते पत्थरों के चलते क्षेत्र में राहत एवं बचाव अभियान मुश्किल होता है. ’’ उन्होंने कहा कि ITBP के मृत कर्मियों की अभी पहचान की जानी बाकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























