बिहार: मुजफ्फरपुर में अवैध शराब की जांच के दौरान बेकाबू ट्रक ने 4 पुलिसवालों की जान ली
अकुराहां इलाके में पुलिस दल वाहनों की जांच में जुटा था. पुलिस दल एक कार की तलाशी ले रहा था कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी और वहां खड़े पुलिस के जवानों को रौंद दिया.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बेकाबू ट्रक ने पांच लोगों की जान ले ली है. मारे गए पांच लोगों में से चार पुलिसकर्मी है. अवैध शराब आने की खबर मिलने पर पुलिसवाले NH 28 पर चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक ट्रक को रोकने पर ट्रक वाले ने इन लोगों को कुचल दिया. ट्रक भी हादसे का शिकार हो गई लेकिन ड्राइवर फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक, अकुराहां इलाके में पुलिस दल वाहनों की जांच में जुटा था. पुलिस दल एक कार की तलाशी ले रहा था कि तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी और वहां खड़े पुलिस के जवानों को रौंद दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटनास्थल पर ही चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद और पानापुर ओपी प्रभारी ध्रुवनाथ झा गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद चालक और सह चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए. इस हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार समेत कई उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























