सीएम केजरीवाल के प्रदर्शन के कारण घर से काम कर रहे हैं उपराज्यपाल बैजल
सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल अपने घर पर दिल्ली पुलिस, दिल्ली विकास प्राधिकरण और कई विभागों की फाइलों का निपटारा कर रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्रियों के उपराज्यपाल कार्यालय में धरने पर बैठने के कारण दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल पिछले तीन दिन से घर से काम कर रहे हैं.
बैजल अपने आवास स्थित शिविर कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. यह अस्थायी कार्यालय उपराज्यपाल सचिवालय के ठीक पीछे हैं जहां दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उनके सहयोगी सोमवार की शाम से धरने पर बैठे हैं.
सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल अपने घर पर दिल्ली पुलिस, दिल्ली विकास प्राधिकरण और कई विभागों की फाइलों का निपटारा कर रहे हैं लेकिन उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से कोई फाइल नहीं मिली है.
क्या है मामला? दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की उपराज्यपाल से मांग है कि आईएएस अधिकारियों को 'हड़ताल' खत्म करने के निर्देश दिए जाएं और "चार महीने" से काम में रोड़े अटका रहे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित तौर पर हुई मारपीट के बाद आईएएस अधिकारी हड़ताल पर चले गए थे.
मुख्यमंत्री गरीबों को उनके घरों तक राशन पहुंचाने के लिए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की भी मांग कर रहे हैं. एलजी ने जब इन मांगों को मानने से इनकार कर दिया तो केजरीवाल और उनके साथियों ने एलजी हाउस में धरना शुरू कर दिया. बता दें कि यह धरना अब भी जारी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























