धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री से की बात, भारत में तेल की कीमतों में वृद्धि पर जताई चिंता
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी के पेट्रोलियम मंत्री खालिद अल फलीह से हालात पर चर्चा की है.

नई दिल्ली: भारत ने होर्मुज जलडमरू मध्य से जुड़े घटनाक्रमों के कारण तेल की कीमतों में बढ़ोतरी पर शुक्रवार को चिंता जाहिर की. उसने ओपेक के मुख्य सदस्य देश सऊदी अरब को तेल की कीमतों को काबू में रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने को कहा. ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत में बृहस्पतिवार को करीब पांच प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया था, जो जनवरी के बाद से सर्वाधिक है. ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 65 डॉलर प्रति बैरल है.
उल्लेखनीय है कि जलडमरू पर ईरानी बलों द्वारा अमेरिकी नौसेना के एक ड्रोन को गिराये जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के खिलाफ और कड़ा रुख अख्तियार करने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है.
Union Minister of Petroleum&Natural Gas and Steel Dharmendra Pradhan had a telephonic conversation with Saudi Arabia's Energy Minister Khalid Al-Falih&discussed about further strengthening cooperation in hydrocarbon sector to enhance strategic partnership b/w India-Saudi Arabia. pic.twitter.com/FRPo4PoXlX
— ANI (@ANI) June 21, 2019
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सऊदी के पेट्रोलियम मंत्री खालिद अल फलीह से हालात पर चर्चा की. प्रधान ने ट्वीट किया, 'होर्मुज जलडमरू मध्य की घटना चिंता की बात है जिससे जिससे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.’’ उन्होंने तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव को लेकर भारतीय ग्राहकों की संवेदनशीलता का जिक्र किया.
पेट्रोलियम मंत्री ने लिखा, ''सऊदी अरब के ऊर्जा, उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री खालिद अल फलीह से फोन पर बात हुई. भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाने पर चर्चा हुई.''
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























