दिल्ली: रोहिणी के अमन विहार में शादी के चलते तनाव, जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि लड़का और लड़की दोनों ही अलग-अलग धर्मों के हैं, लेकिन यह शादी लड़का और लड़की दोनों के ही परिवार की आपसी सहमति से हुई है.

नई दिल्ली: रोहिणी जिले के अमन विहार इलाके में पिछले 2 दिनों से तनाव का माहौल है. तनाव का कारण है एक शादी, जिसे अब सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. आरोप यह है कि लड़की का धर्म परिवर्तन करवा कर शादी कराई जा रही है. सबसे हैरानी की बात यह है कि यह आरोप लड़की या फिर लड़की के परिजनों की तरफ से नहीं, बल्कि एक तीसरे व्यक्ति की तरफ से लगाया गया है. इस संबंध में पीसीआर कॉल कर पुलिस को भी सूचित किया गया. इतना ही नहीं जब शादी का रिसेप्शन चल रहा था, तो रिसेप्शन भी रोक दिया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है, जिससे इलाके का माहौल खराब न हो. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि शादी जोर जबरदस्ती से नहीं की जा रही थी. दोनों ही पक्ष की सहमति से हो रही थी. फिलहाल पुलिस शादी से जुड़े दस्तावेज की जांच कर रही है.
क्या है मामला
रोहिणी जिले के अमन विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि हरिनगर एंकलेव में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. शादी अलग-अलग धर्मों के वर-वधु के बीच हो रही है, जिसमें लड़की का धर्म परिवर्तित करवाया गया है. इतना ही नहीं जिस व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी, उसने यह दावा भी किया कि लड़की नाबालिग है. पुलिस के पहुंचने तक भीड़ भी वहां एकत्र हो चुकी थी. मामला सांप्रदायिक रंग न ले ले इसे ध्यान में रखते हुए तुरंत ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. इतना ही नहीं जिस समय यह सूचना मिली थी उस समय खाना चल रहा था. पुलिस के पहुंचने पर कहीं न कहीं खाना भी रोक दिया गया.
पुलिस का क्या है कहना
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि लड़का और लड़की दोनों ही अलग-अलग धर्मों के हैं, लेकिन यह शादी लड़का और लड़की दोनों के ही परिवार की आपसी सहमति से हुई है. इन लोगों ने कोर्ट में भी शादी की है. जो दस्तावेज सामने आए हैं उसके अनुसार लड़की बालिग है. पुलिस फिलहाल ऑन रिकॉर्ड कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि हम अभी इन दस्तावेजों को भी वेरीफाई कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों पक्ष (लड़का और लड़की) के जो बयान लिए गए हैं, उसमें दोनों ने यह बात कही है कि शादी आपसी सहमति से हुई है और इस रिसेप्शन से पहले कोर्ट में भी लड़का लड़की की शादी कराई जा चुकी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शादी से जुड़े जो दस्तावेज सामने आए हैं, उसमें लड़की का नाम एक नहीं दो है. दोनों नाम अलग अलग धर्मों को चिन्हित करते हैं. अभी धर्म परिवर्तन से जुड़े हुए आरोप की जांच भी की जा रही है कि नाम जो बदला गया था, वह भी स्वेच्छा से बदला गया है या उसमें किसी तरह की कोई जोर जबरदस्ती है.
रोहिणी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम हर कोण को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं. अभी तक इसमें जबरन धर्म परिवर्तन या फिर जबरन शादी करने जैसे कोई भी तथ्य सामने नहीं आए हैं. एक बार सब वेरीफाई हो जाए तो मामले की जांच लगभग पूरी हो जाएगी. उसके बाद जिस व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है क्योंकि उसने सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया है. जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हुई है. हम कानूनी पहलू भी ध्यान में रख रहे हैं और इस विषय में कानूनी राय भी ले रहे हैं. पुलिस को कॉल करने वाला व्यक्ति धर्म विशेष से जुड़े एक संगठन का सदस्य है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























