दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सुभाष चोपड़ा और जय प्रकाश अग्रवाल सबसे आगे
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने अध्यक्ष पद के लिए चार नाम भेजे हैं. इनमें से सुभाष चोपड़ा और जय प्रकाश अग्रवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों की मानें तो अगले तीन दिनों में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला हो जाएगा.

नई दिल्ली: हरियाणा के बाद अब दिल्ली कांग्रेस में बदलाव होने जा रहा है. दिल्ली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन के बाद से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है. दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको ने इस पद के लिए चार नाम भेजे हैं. इनमें सुभाष चोपड़ा, जय प्रकाश अग्रवाल ,अजय माकन और अरविंदर सिंह लवली का नाम शामिल है. ये चारों ही इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव से पहले शीला दीक्षित को दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई थी. तब अजय माकन को हटाकर शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था.
जो चार नाम पीसी चाको ने भेजे हैं इनमें पहला नाम सुभाष चोपड़ा का बताया जा रहा है. सुभाष चोपड़ा पुराने संगठन के नेता हैं. ये शीला दीक्षित के काफी करीबी माने जाते थे. दूसरा नाम जयप्रकाश अग्रवाल का है. जयप्रकाश अग्रवाल के बारे में कहा जाता है कि उनके पास दिल्ली की हर विधानसभा में लोग हैं लेकिन पार्टी के बाकी नेता उनका साथ नहीं दे रहे हैं.
तीसरा नाम अजय माकन का है. अजय माकन भी अध्यक्ष की रेस में हैं लेकिन उनके नेतृत्व में हुए एमसीडी और दिल्ली उप चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसके बाद अजय माकन ने तबियत खराब होने का हवाला देते हुए दिल्ली के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
चौथा नाम अरविंदर सिंह लवली का है. लवली भी इससे पहले दिल्ली कांग्रेस की अगुवाई कर चुके हैं लेकिन बीच में लवली कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस वजह से दिल्ली कांग्रेस के नेता उनका विरोध कर रहे हैं. नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के सच्चे सिपाही को ही प्रदेश की कमान मिलनी चाहिए.
ऐसे में सुभाष चोपड़ा और जय प्रकाश अग्रवाल दिल्ली अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं. दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको ने आज सोनिया गांधी से मुलाकात की और सूत्रों की मानें तो अगले तीन दिनों में दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया जाएगा. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी और अगले साल यहां विधानसभा चुनाव होने हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























